Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजबंगाल में चुनाव आते ही बढ़ता है बम का कारोबार, राजनीतिक पार्टियाँ होती हैं...

बंगाल में चुनाव आते ही बढ़ता है बम का कारोबार, राजनीतिक पार्टियाँ होती हैं खरीददार: रिपोर्ट का दावा- ₹500-1000 में मिलता है राज्य में ग्रेनेड

मतदान से एक दिन पहले यानी शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को मुर्शिदाबाद में कॉन्ग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं, इन पर फायरिंग भी की गई। इस हमले में चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

चुनाव की घोषणा होते ही पश्चिम बंगाल हिंसा (West Bengal Violence) की आग में जलने लगता है। राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही हिंसा भड़क गई है। शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को एक कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम फेंका गया और फायरिंग की गई। इस बीच शनिवार (8 जुलाई 2023) को होने वाले मतदान से पहले बंगाल में देसी बम बनाने की फैक्ट्रियों को लेकर खुलासा हुआ है। इनमें 500 रुपए से 1000 रुपए में देसी बम राजनीतिक दलों को बेचा जा रहा है।

इसको लेकर आजतक ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है। आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में देसी बमों की सप्लाई करने वाले लोगों ने बम बेचने की बात को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों के दौरान इन बमों की माँग में बढ़ोतरी हो गई। इसमें बम फैक्ट्री से जुड़े कई सफेदपोशों का भी नाम लिया गया है।

इस खुलासे में सामने आया है कि एक-एक फैक्ट्री से दो-दो हजार से ज्यादा बमों की डिलीवरी हुई है। इन अवैध फैक्ट्रियों में 24 घंटे के अंदर लगभग 100 बम तैयार हो जाते हैं। आजतक की अंडरकवर टीम ने बाँकुरा जिले के ऐसे सी एक बम सप्लायर से बात की। उस सप्लायर ने कहा कि वह कच्चा बम और नारियल बम बनाता है और कई राजनीतिक दलों को सप्लाई करता है।

वहीं, पूर्वी वर्धमान जिले के एक सप्लायर ने बताया कि उसके बाद देसी बम से लेकर ग्रेनेड तक हैं और चुनावों के दौरान उसने 2000 बम राजनीतिक दलों को सप्लाई किए हैं। इस व्यापार को इस तरह तैयार किया गया है कि पुलिस या किसी अन्य एजेंसी से इसे गुप्त रखा जा सके।

मतदान से एक दिन पहले यानी शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को मुर्शिदाबाद में कॉन्ग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं, इन पर फायरिंग भी की गई। इस हमले में चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

बताते चलें कि राज्य में पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में हिंसा का दौर शुरू हो गया। इस हिंसा में अब तक लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भी जमकर हिंसा हुई थी। इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई थी।

पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही शुरू हुई हिंसा को पर बंगाल के राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा था कि चुनावों का फैसला वोटों की गिनती से होनी चाहिए, न कि लाशों की गिनती से। बयान में कहा गया, “बंगाल में चुनाव से पहले मृतकों की बढ़ती संख्या हैरान करने वाली है। विडंबना यह है कि मीडिया भी गुंडों के निशाने पर है। चुनाव में जीत वोटों की गिनती पर निर्भर होनी चाहिए, न कि लाशों की गिनती पर।”

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मीडिया पर हमले का मतलब है कि संविधान, लोकतंत्र, आम आदमी व नई पीढ़ी पर हमला हो रहा है। लोकतंत्र में जनता ही मालिक है। बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करना उनका अधिकार है। लोकतांत्रिक चुनावों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हर हाल में इस हिंसा को खत्म कर पंचायत चुनाव कराया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -