कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए भारतीय वायुसेना ने कोलकाता के अस्पतालों के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की योजना बनाई थी, लेकिन वहाँ पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की इजाजत नहीं मिलने के कारण ये संभव नहीं हो सका। बाकी देश भर में योजनाबद्ध तरीके से यह सलामी दी गई। पूरे देश में 23 स्थानों पर वायुसेना ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए पुष्पवर्षा की।
#IndiaSalutesCoronaWarriors
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 3, 2020
Aerial Salute by #Airwarriors to #CoronaWarriors.
IAF’s C-130 airborne for #Covid19 relief mission as planned. pic.twitter.com/BYM96qARRk
भारतीय वायुसेना ने अपने अंदाज़ में कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी है, उन्हें धन्यवाद दिया है। भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मेडिकल कर्मचारियों, पुलिस, सफाईकर्मियों और नागरिकों को कोरोना वायरस आपदा के बीच देशहित में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। वायुसेना ने फूल बरसाए और फ्लाईपास्ट के जरिए धन्यवाद ज्ञापन किया। श्रीनगर के डल झील के ऊपर से उड़ान भर के भी धन्यवाद दिया गया।
Armed forces salute #CoronaWarriors; conduct aerial flypast in Srinagar#IndiaFightsCOVID19 @IAF_MCC pic.twitter.com/EwXHByVHUX
— DD News (@DDNewslive) May 3, 2020
दिल्ली एनसीआर के ऊपर से भी रविवार (मई 3, 2020) को एरियल सैल्यूट देने की योजना बनाई गई है, जो सुबह 10:30 में ही होना था लेकिन मौसम के कारण इसमें थोड़ी देरी की गई। चडीगढ़ के सुखना झील के ऊपर से दो हरक्यूलस स्पेशल ऑपरेशन्स ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सलामी दी। पंचकूला में सरकारी अपस्ताल के सामने भारतीय सेना के बैंड ने सलामी दी। गोवा के पणजी स्थित मेडिकल कॉलेज में नौसेना के हेलिकॉप्टर ने सलामी दी।
#WATCH IAF’s Su-30 aircraft flypast in Mumbai to express gratitude towards medical professionals and all frontline workers in fighting COVID19 pic.twitter.com/aQcX1ypKbs
— ANI (@ANI) May 3, 2020
भारतोय सेना के एयरक्राफ्ट्स ने दिल्ली राजपथ के ऊपर से भी सलामी दी। वहाँ नेशनल वॉर मेमोरियल के ऊपर भी फूलों की वर्षा की गई। मुंबई में भी इसी तरह का भव्य नजारा देखने को मिला। वहाँ मैरीन ड्राइव के ऊपर से उड़ान भरी गई।
Chief of Defence Staff Bipin Rawat and three service chiefs pay tribute at police Memorial in Delhi #CoronaWarriors#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/zrAgmX0vGI
— DD News (@DDNewslive) May 3, 2020
दिल्ली एनसीआर के अलावा मुंबई, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ और श्रीनगर में भी भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए फ्लाईपास्ट किया। सीडीएस विपिन रावत ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर पूरी क्रिया के अनुसार वीरगति को प्राप्त जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।