Saturday, October 19, 2024
Homeदेश-समाज'काफिर से शादी कर इस्लाम का अपमान किया': दिवाकर के इश्क में UP आई...

‘काफिर से शादी कर इस्लाम का अपमान किया’: दिवाकर के इश्क में UP आई ईरान की फायजा डर के साए में जी रही, कट्टरपंथी कह रहे- तेरा हश्र बुरा होगा

फायजा को कहा जा रहा है कि वह भारत छोड़कर वापस ईरान चली जाएँ। धमकी भरे संदेशों में यह भी कहा गया कि उन्होंने "एक काफिर से शादी करके इस्लाम का अपमान किया है" और उन्हें "भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।"

मुरादाबाद में एक अंतरधार्मिक विवाह को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है, जहाँ ईरानी युवती फायजा और मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर सिंह को सोशल मीडिया पर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। फायजा और दिवाकर की मुलाकात तीन साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों ने ईरान और भारत में क्रमशः ईरानी और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। इस विवाह को कानूनी मान्यता मिल चुकी है, और दोनों पिछले छह महीनों से साथ रह रहे हैं।

फायजा ने बताया कि शादी के बाद से ही उन्हें और उनके पति को सोशल मीडिया पर धमकियाँ मिलनी शुरू हो गईं। खासतौर पर फायजा को कहा जा रहा है कि वह भारत छोड़कर वापस ईरान चली जाएँ। धमकी भरे संदेशों में यह भी कहा गया कि उन्होंने “एक काफिर से शादी करके इस्लाम का अपमान किया है” और उन्हें “भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।” धमकी देने वालों ने जाकिर नाइक के वीडियो देखने की सलाह भी दी है।

फायजा और दिवाकर

फायजा और दिवाकर के परिवारों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं थी और दोनों ने अपनी पसंद से शादी की थी। फायजा ने बताया कि वह दिवाकर के साथ खुश हैं और उनकी शादी पूरी तरह से उनकी मर्जी से हुई है। वह भारत के लोकतंत्र और कानून पर भरोसा करती हैं कि उनकी सुरक्षा की जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों ने उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है।

दिवाकर, जो एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं, ने बताया कि जैसे ही यह मामला मीडिया में आया, धमकियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। पहले सिर्फ कुछ संदेश मिलते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें और उनकी पत्नी को निशाना बनाया जा रहा है। फायजा ने कहा कि वह अब डर के साए में जी रही हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है। फायजा ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार और प्रशासन उनके मानवाधिकारों की रक्षा करेंगे और उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएंगे।

इस मामले में फायजा और दिवाकर ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल से मिलकर सुरक्षा की माँग की है। उन्होंने बताया कि धमकियों से वे और उनका परिवार बेहद परेशान हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि पुलिस साइबर सेल धमकी देने वालों की पहचान करने में लगी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो विकास यादव अमेरिका में वांटेड, उसे दिल्ली पुलिस ने 10 महीने पहले गिरफ्तार किया था: खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता कारोबारी...

FBI ने पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप विकास यादव के खिलाफ लगाया है, उस पर दिल्ली पुलिस का केस दर्ज है और वह जमानत पर है।

जो मुल्ले की सुनने के आदी, क्या वे मी लॉर्ड की सुनेंगे… सुप्रीम कोर्ट ने बाल विवाह पर जो खींची नई लकीरें, क्या उससे...

बाल विवाह या छोटी उम्र में निकाह को को पर्सनल लॉ का हवाला देकर जायज ठहराना गलत है। इस रवायत से बच्चा शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से कमजोर होता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -