Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज‘इस्लाम ही एकमात्र समाधान है’: कानपुर में बिल की पर्ची से भी मजहबी प्रसार,...

‘इस्लाम ही एकमात्र समाधान है’: कानपुर में बिल की पर्ची से भी मजहबी प्रसार, IAS इफ्तिखारुद्दीन की भी यही भाषा

पता चला है कि ये कारोबारी 'हसीन एन्ड कंपनी इंडिया' का है, जो कानपुर में गाय, भैंस और बकरी की चमड़ी दुकानदारों को सप्लाई करता है। इसका पता मेस्टन रोड का बिसाती बाजार दिया गया है।

उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के कुछ कारोबारी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से जिहादी विचारधारा फैला रहे हैं। ये लोग इस्लामी धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले IAS इफ्तिखारुद्दीन से प्रेरित हैं। बता दें कि इफ्तिखारुद्दीन कानपुर मंडल के कमिश्नर और ‘राज्य परिवहन निगम’ के अध्यक्ष रहे हैं। कानपुर के ये दुकानदार ग्राहकों को जो बिल थमा रहे हैं, उस पर लिखा है – ‘Islam Is The Only Solution’, अर्थात इस्लाम ही एकमात्र समाधान है।

जब आप दुकानों पर कुछ खरीदने जाते हैं तो आपको उस खरीददारी का बिल दिया जाता है। कई फुटकर किराना दुकानदार बिल नहीं देते, लेकिन कई बड़े प्रतिष्ठानों में बिल दिया जाता है। जब आप कुछ महँगा या इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदते हैं तब तो बिल दिया ही दिया जाता है। कानपुर के ये दुकानदार इसी बिल का इस्तेमाल कर के इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। बिल पर इस्लामी संदेश लिख दिया जाता है।

हाल ही में इस तरह का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद इसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को ऐसे मामलों का पता करने के लिए लगाया है। बिल की जो पर्ची सोशल मीडिया पर विरल हो रही है, उसमें उस पर व्यापारिक प्रतिष्ठान के नाम के स्थान पर कारोबारी ने अपना मोबाइल नंबर दे रखा है और समान की सूची और कुल दाम के बाद इस्लाम को लेकर संदेश लिखा है।

बता दें कि इसी नारे का इस्तेमाल IAS इफ्तिखारुद्दीन भी करते रहे हैं। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने जानकारी दी कि मामले को संज्ञान में लेकर उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वास्य भी दिया। ऐसे अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। हालाँकि, फिलहाल पर्ची पर दर्ज मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। ये पर्ची मेस्टन रोड स्थित एक रबड़ दुकानदार की है, जिसने इसके विरल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर रखा है।

पता चला है कि ये कारोबारी ‘हसीन एन्ड कंपनी इंडिया’ का है, जो कानपुर में गाय, भैंस और बकरी की चमड़ी दुकानदारों को सप्लाई करता है। इसका पता मेस्टन रोड का बिसाती बाजार दिया गया है। इस कंपनी में 5-10 कर्मचारी हैं। ये ड्राई रबर कंटेन्ट और गए, भैंस व बकरे की कच्ची चमड़ी व इससे बने लेदर की डिलीवरी करता है। कानपुर में इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस के का खड़े हो गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -