दिल्ली में विवादित इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room/Bois Locker Room) का खुलासा होने के कुछ ही घंटों बाद कोलकाता से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के कुछ पूर्व छात्रों पर इसी तरह की अश्लील और आपत्तिजनक चैट करने का आरोप है।
A group of men from a premier institute from Kolkata, have been using semi-nude and nude pictures of women in a Google drive and circulating it among their friends. These pictures have been used to threaten women in the past. The drive has been existent since 2016.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 4, 2020
इसका खुलासा तब हुआ, जब ‘Aiyoobrows’ नामक ट्विटर यूजर ने सोमवार (मई 4, 2020) को इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्विट्स किए। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक ग्रुप गूगल ड्राइव (Google Drive) के जरिए महिलाओं की नग्न और अर्धनग्न तस्वीरों को सर्कुलेट कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव का इस्तेमाल 2016 से ही हो रहा है।
The drive was started by Souryadeep Basak who was actively involved in the MUN circuit. Imankalyan Ghosh also has access to it. I’m sure there are more people who have access to it but I don’t know their names.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 4, 2020
इस मामले में उन्होंने सौर्यदीप बसाक और इमान कल्याण घोष नामक दो लड़कों का नाम बताया। उन्होंने बताया कि ड्राइव सौर्यदीप बासक का है और इमानकल्याण का भी इसमें बराबर का हिस्सेदार है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इसमें और भी लोग शामिल हैं, लेकिन उन्हें उन लोगों का नाम नहीं मालूम है। एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता @SadMandalorion ने ‘Aiyoobrows’ के आरोपों पर कहा कि जब बाद में ‘Aiyoobrows’ इसका खुलासा करना चाहती थी तो उनसे पीड़ितों द्वारा कहा गया कि वो ऐसा न करें, क्योंकि इससे आगे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
When @Aiyoobrows wanted to expose this, she was requested by a number of potential victims to not go forward witt it because it would take a toll on their mental health. She was explicitly cold shouldered by one of his enablers when she confided in her about this incident. https://t.co/zVbExP8sdp
— Annewsa (@SadMandalorian) May 4, 2020
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ये तस्वीर पीड़ितों के साथ धोखेबाजी करके प्राप्त की गई थी।
To add to that, these pictures were solicited through manipulation. There was no consent on @Aiyoobrows‘ part. Secondly, her picture was uploaded to the drive link without her knowledge or permission. https://t.co/MEtyDnGXp1
— Annewsa (@SadMandalorian) May 4, 2020
उन्होंने कुछ और पुरुषों के नाम भी लिए, जो कथित तौर पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें शेयर करने में शामिल थे।
Utsav Biswas, Iman Kalyan Ghosh, Ayush Banerjee and the rest of you that sheltered this monster, you are all complicit. Do not give me that “I was completely unaware about this” BS. YOU KNEW EVERYTHING ALL ALONG. https://t.co/nvLbwSXudD
— Annewsa (@SadMandalorian) May 4, 2020
महिलाओं के स्क्रीनशॉट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही हैं, जहाँ पीड़ित इस घटना के बारे में बता रही हैं। 2015 में अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बात करते हुए, एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय MUN (मॉडल संयुक्त राष्ट्र) में भाग ले रही थीं, जहाँ बसाक ने कथित तौर पर उसे खुद की तस्वीर भेजने के लिए कहा था। कथित तौर पर बसाक ने उन्हें अपने लिंग की तस्वीर भेजी। फिर उसने (दबाव के कारण), अपनी इंटिमेट तस्वीर भेज दी। महिला ने सोचा था कि वह इसे बाद में डिलीट कर देगा। लेकिन वह यह जानकर हैरान रह गईं कि उसकी तस्वीर Google ड्राइव में थी और सर्कुलेट हो रही है।
सर्कुलेट हो रहे एक और स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि किसी ने उनकी इंटिमेट तस्वीरों को शेयर करने के लिए झाँसे में लेने की कोशिश की थी। जब उनके साथ यह घटना हुई थी, उस समय वह 12 वीं में थी, यानी कि नाबालिग थी।
एक अन्य महिला ने जादवपुर यूनिवर्सिटी और उस गूगल ड्राइव के बारे में बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया। इसमें वह ‘First Year F*ck’ नामक किसी चीज के बारे में बात करती है, जिसमें एक शख्स प्रथम वर्ष के छात्राओं के साथ शारीरिक रूप से इंटीमेट होने की कोशिश करेगा। वह आरोप लगाती हैं कि उसे उसके करीबी दोस्तों द्वारा भरपूर संरक्षण प्राप्त था।
एक महिला ने 2016 की एक घटना को याद करते हुए बसाक के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। महिला उस समय जादवपुर विश्वविद्यालय में कॉलेज के प्रथम वर्ष में थी। उसने आरोप लगाया कि उसके और बसाक के शराब पीने के बाद, बसाक ने उसे अपने फोन पर ‘प्ले सेक्स गेम’ खेलने के लिए कहा और उसके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की, जिसे उसने विनम्रता से मना कर दिया। वह दावा करती हैं कि बाद में फिर बसाक ने उसे नंगी तस्वीर भेजने के लिए मैनुपुलेट करने की कोशिश की।
एक और स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें बसाक एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Aiyoobrows’ को 2018 में भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान ड्राइव के बारे में पता चला था। उस दौरान कई महिलाओं और पुरुषों ने अपने साथ वर्कप्लेस पर हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा किया था। रिपोर्ट के अनुसार बसाक ने अपने साथ रिलेसनशिप में आई महिलाओं की तस्वीर को सेव करने और फिर उसे अपने ग्रुप में शेयर करने के लिए 2016 में इस ड्राइव की शुरुआत की थी। वो कहती हैं कि उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने खुद की तस्वीर भी वहाँ पर देखी। कथित तौर पर जब बसाक ने उनसे काफी सालों तक तस्वीर भेजने के लिए उन्हें मैनुपुलेट किया, तब उन्होंने तस्वीर उसे भेजी थी। मगर उनसे बिना पूछे उनकी तस्वीर को गूगल ड्राइव के जरिए सर्कुलेट होता देखकर उन्हें काफी धक्का पहुँचा है।
रिपोर्ट में आगे गूगल ड्राइव के एडमिन बासक के हवाले से कहा गया है कि यह उसके रोमांटिक अफेयर्स की कहानी है और इसका महिलाओं को अपमानित करने से कोई संबंध नहीं है। बसाक कथित तौर पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहता है कि चूँकि वो कॉलेज में काफी पॉपुलर था, तो उसके काई सारे अफेयर्स और रोमांटिक संबंध थे। उसने कहा कि वह उन दोनों महिलाओं को जानता है, जिन्होंने उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं और वह उन दोनों के साथ रिलेसनशिप में था और रिलेसनशिप में रहते हुए उन दोनों के साथ धोखा किया था। वो कहता है कि वो एक सहमति वाला रिलेसनशिप में था और उसने कोई अपराध नहीं किया है। इतना ही नहीं, आगे वह दावा भी करता है कि उसने महिलाओं से प्राप्त फोटो को कभी सर्कुलेट नहीं किया।
एक अन्य शख्स, इमान कल्याण घोष, जिस पर गूगल ड्राइव के अस्तित्व के बारे में जानने का आरोप है, ने दावा किया कि उसे इस बात से घृणा है कि उसने बसाक से कभी पूछताछ नहीं की और ऐसे व्यवहार का समर्थन करने वालों का समर्थन किया।
बॉयज लॉकर रूम
बता दें अभी हाल ही में इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room/Bois Locker Room) का खुलासा एक लड़की की मदद से हाल में हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के कुछ स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, “दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ (Boys Locker Room/Bois Locker Room) है, जहाँ कम उम्र की लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था। मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं।” लड़की ने इस दौरान जिन तस्वीरों को शेयर किया था, उन पर लिखे कमेंट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि ग्रुप के सदस्य गैंगरेप की योजना बना रहे थे और उस पर चर्चा कर रहे थे।
गर्ल्स लॉकर रूम
‘बॉयज लॉकर रूम’ के बाद अब कथित तौर पर ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ चैट लीक हो गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ के कथित तौर पर जो चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें कम उम्र की लड़कियाँ लड़कों के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर अश्लील बातें और टिप्पणी करती नजर आ रही हैं। इस ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ में कथित तौर पर पुरुषों के बारे में अपमानजनक बातें की जाती हैं। महिलाओं के ग्रुप चैट स्क्रीनशॉट में कथित रूप से सिर्फ पुरुषों की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं।