Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को...

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की भयानक तस्वीरें

कुछ दिन पहले पाकुड़ में एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की का वीडियो बनाकर वायरल करने का प्रयास किया था। इसके बाद हिंदुओं ने इस घटना का विरोध किया और लड़के की पिटाई कर दी थी। इस घटना से नाराज होकर मुस्लिम पक्ष के लोग हिंदुओं के घरों के बाहर आ खड़े हुए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईट-पत्थर चलाए गए। इस दौरान घरों को नुकसान भी पहुँचाया गया।

झारखंड के पाकुड़ जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों का आतंक छाया है। उनकी वजह से हिंदुओं को अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ रहा है। हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ आदि तो आम बता हो गई है। लैंड जिहाद की हकीकत भी अब लोगों के सामने आ गई है। इन अवैध घुसपैठियों के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद हेमंत सोरेन की झारखंड पुलिस ने उनकी बर्बर तरीके से पिटाई कर दी।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस के अत्याचार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की हैं। उन्होंने पाकुड़ के जिलाधिकारी से इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कठोर कार्रवाई करने और घायल छात्रों के इलाज का प्रबंध करने का आग्रह किया है।

बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा, “पाकुड़ से बताया गया है कि बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की कल देर रात हेमंत सरकार की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बर्बरतापूर्ण पिटाई की है। छात्रों के उपर हुए इस कायराना हमले की वीभत्स तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हेमंत जी, अपनी माँ-बहनों की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा छात्रों पर अत्याचार और बाहरियों पर इतना प्रेम बरसाने की वजह क्या है? बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। इन्हें संरक्षण देकर आप प्रदेश की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।”

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकुड़ में एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की का वीडियो बनाकर वायरल करने का प्रयास किया था। इसके बाद हिंदुओं ने इस घटना का विरोध किया और लड़के की पिटाई कर दी थी। इस घटना से नाराज होकर मुस्लिम पक्ष के लोग हिंदुओं के घरों के बाहर आ खड़े हुए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईट-पत्थर चलाए गए। इस दौरान घरों को नुकसान भी पहुँचाया गया।

भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों से भयभीत होकर हिंदू इलाके से पलायन करने को तैयार हैं। गाँव वीरान हो रहा है। उस दौरान मरांडी ने कहा था, “झारखंड के हालात 90 के दशक की कश्मीर और वर्तमान बंगाल-केरल जैसे बदतर बनते जा रहे हैं। राज्य सरकारें मुस्लिम तुष्टिकरण की आड़ में हिन्दुओं पर हो रहे हमले को देखकर आँखें मूँद ले रही हैं।

पाकुड़ के ही महेशपुर थाना इलाके में आने वाले गायबधान में बांग्लादेशी घुसपैठिए जनजातीय लोगों को उनकी जमीनों से बेदखल कर रहे हैं। गायबधान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बांग्लादेशी इस्लामिक घुसपैठिए जनजातीय लोगों को धमका रहे थे और कह रहे थे कि वे उनका जीना मुहाल कर देंगे। इस मुद्दे को भी बाबूलाल मरांडी ने जोर-शोर से उठाया था।

बाबूल लाल मरांडी ने एक्स पर लिखा था, “जीना मुश्किल कर देंगे: अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा झारखंड के आदिवासियों को दी जा रही इस खतरनाक धमकी को सुनिए और झारखंड के खौफनाक भविष्य का अंदाजा लगाइए! पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना अंतर्गत गायबथान में ‘लैंड जिहाद’ का मामला सामने आया है, जहाँ घुसपैठियों ने जमीन मालिकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।”

उन्होंने आगे लिखा था, “अबुआ राज और जल-जंगल-जमीन के स्वयंभू ठेकेदार हेमंत सोरेन ने अब आदिवासियों की पहचान को मिटाने का ठेका ले रखा है। हेमंत सोरेन की सरकार में यदि आदिवासियों ने अपनी जमीन बांग्लादेशी घुसपैठियों के हाथ में नहीं सौंपी तो उनका जीना मुहाल कर दिया जाएगा। आदिवासी महानायकों की धरती पर आदिवासी महिलाओं बेटियों पर बढ़ता अत्याचार अत्यंत दुखद है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -