Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजCM योगी की चेतावनी का इफेक्ट, कैराना दौरे के अगले ही दिन कुख्यात फुरकान...

CM योगी की चेतावनी का इफेक्ट, कैराना दौरे के अगले ही दिन कुख्यात फुरकान ने किया सरेंडर

जेल से निकलने के बाद फुरकान ने फिर से व्यापारियों से रंगदारी माँगनी शुरू कर दी थी। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 नवंबर 2021 को शामली के कैराना का दौरा किया था। यहाँ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही खुले मंच से उन्होंने सख्त लहजे में गुंडों को चेताया था। इसका असर भी दिखने लगा है। उनके दौरे के अगले ही दिन ‘कैराना का खौफ’ कहे जाने वाले कुख्यात बदमाश फुरकान ने अपनी जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

फुरकान पर लूट, हत्या, रंगदारी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2014 में दिनदहाड़े स्थानीय व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद सिंघल की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप फुरकान पर लगा था। इस हत्या के बाद उसे ‘कैराना का खौफ’ कहा जाने लगा। 2017 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन वह जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया था। बताया जाता है कि जेल से निकलने के बाद उसने फिर से व्यापारियों से रंगदारी माँगनी शुरू कर दी थी। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शामली में हुए पहले एनकाउंटर में फुरकान घायल हो गया था। यह मुठभेड़ तत्कालीन एसपी अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में हुई थी। इसमें गुंबद मोहल्ला निवासी कुख्यात फुरकान के अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (8 नवंबर 2021) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में जनसभा को संबोधित करते हुए गुंडों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि जो हमारी बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा उसकी पीढ़ियाँ भूल जाएँगी कैसे दंगा होता है। उन्होंने कहा था, “पिछले चार साल में आपने देखा होगा कि कैराना कस्बे में यहाँ के व्यापारी और नागरिकों को पलायन के लिए मजबूर करने वाले अपराधी स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर हो गए। किसी अपराधी या किसी माफिया की हैसियत नहीं कि वह सिर उठा कर सड़कों पर चल सके और अगर किसी ने निर्दोष नागरिक और व्यापारी पर गोली मारने का दुस्साहस किया तो वह गोली उस व्यापारी और नागरिक पर तो नहीं लगी, लेकिन उल्टे उसकी ही छाती को भेदते हुए उसको ही दूसरे लोक की यात्रा पर भेज दिया गया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -