Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजरमन बने अफजल ने नेहा को बहन बनाकर घर से भगाया: घर से ₹25000...

रमन बने अफजल ने नेहा को बहन बनाकर घर से भगाया: घर से ₹25000 कैश, 3 लाख के गहने, एटीएम कार्ड गायब

"अफजल ने फ़ोन पर उसे माँ कहते हुए बात की थी। उस समय मुझे क्या पता था कि भाई की आड़ में कोई दरिंदा इसके पीछे छिपा है। जिसकी नजर मेरी बेटी की जिस्म पर थी। बहन बहन कह कर उसने मेरी बेटी नेहा को अपने मोह जाल में फँसाया फिर मौका देखते ही उसे भगा ले गया।"

कानपुर में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की को बहन बनाया और फिर घर से भगा ले गया। लड़की की माँ ने बताया कि अफजल अंसारी नाम के मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर रमन नाम से फर्जी ईडी बना कर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं अफजल ने फोन पर उनकी बेटी को इस्लाम कबूलवाने की बात भी कही है।

कानपुर में मजहबी फरेब के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। जानकारी के मुताबिक, लव जिहाद का ये मामला कानपुर के गुजैनी इलाके का है। अफजल ने हिंदू लड़की नेहा को अपने प्यार में फँसाया और अब परिजनों को इस्लाम धर्म कबूल करवाकर निकाह करने की धमकी दे रहा है।

नेहा की माँ सन्नो देवी ने बताया कि गुरूवार शाम को नेहा अपनी सहेली के घर पर गई थी। जब वो देर रात घर नहीं आई तो घरवालों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। सन्नो ने बताया कि देर रात एक लड़के का कॉल आया। उसने बताया कि उसका नाम रमन नहीं बल्कि अफजल अंसारी है। उसने कहा कि मेरी बेटी उसके साथ है और अब वह नेहा को इस्लाम धर्म कबूल कराकर उसे मुस्लिम बनाएगा फिर निक़ाह करेगा। अफजल की बातों ने घर वालों के होश उड़ा दिए है।

मामले की पूरी जानकारी देते हुए लड़की की माँ ने बताया, उनकी बेटी फेसबुक के जरिए अफजल से मिली थी। लड़के ने रमन नाम से अपनी आईडी बनाई थी। आरोपित ने नेहा का भरोसा जीतने के लिए पहले उसे बहन बनाया। और हर बात पर उसे बहन-बहन कह कर के संबोधित करने लगा। करीब दो साल से उनकी बेटी अफजल बने रमन से बात कर रही थी।

युवती की माँ ने यह भी बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में अपनी बेटी से पूछताछ की थी। जिसपर उसने बताया कि वह लड़का उसकी बहुत रेस्पेक्ट करता है। रमन बने अफजल ने उसे बहन का दर्जा दिया हुआ है और राखी भी बंधवाई है। जिसका मैंने यकीन कर इस बात पर कोई एतराज नहीं किया था। नेहा ने एक बार उस लड़के से मुझसे फोन पर बात भी कराई थी।

लड़की की माँ ने आगे कहा, “अफजल ने फ़ोन पर उसे माँ कहते हुए बात की थी। उस समय मुझे क्या पता था कि भाई की आड़ में कोई दरिंदा इसके पीछे छिपा है। जिसकी नजर मेरी बेटी की जिस्म पर थी। बहन बहन कह कर उसने मेरी बेटी नेहा को अपने मोह जाल में फँसाया फिर मौका देखते ही उसे भगा ले गया।”

रिपोर्ट के अनुसार अफजल दुबई में काम करता है। और मूल रूप से वह दरभंगा बिहार का निवासी है। आरोपित का फोन आने के बाद डरे सहमे परिजनों ने जब घर की तिजोरी देखी तो पता चला 25 हजार रुपए, तीन लाख के गहने, बैंक की पासबुक, एटीएम सब गायब था। लड़की के पिता ने बताया नेहा के बैंक एकाउंट में भी करीब 1 लाख 50 हजार रुपए थे। मेरी बेटी को झाँसे में लेकर यह सब अफजल अंसारी ने ही कराया है।

नेहा के परिजनों ने पुलिस थाने में एफआईआर कर दी है। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के बारे में तो सबूतों और जाँच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले कि छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वे सही सलामत अपनी बेटी की वापसी की माँग कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हर निजी संपत्ति ‘सामुदायिक संसाधन’ नहीं, सरकार भी नहीं ले सकती: प्राइवेट प्रॉपर्टी पर सुप्रीम कोर्ट ने खींची नई लक्ष्मण रेखा, जानिए अनुच्छेद 39(B)...

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39(B) के तहत सभी निजी संपत्तियों को 'सामुदायिक संसाधन' नहीं माना जा सकता।

सीरियल ब्लास्ट की साजिश, कोल्लम कलेक्ट्रेट में खड़ी जीप को टिफिन बम से उड़ाया… अब्बास, करीम और दाऊद को केरल की अदालत ने ठहराया...

केरल के कोल्लम में 2016 में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में तीन लोग दोषी ठहराए गए हैं। इनके नाम हैं अब्बास अली, शमसून करीम राजा और दाऊद सुलेमान।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -