उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हाफिज पर नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा है। हाफिज का नाम सोनू है जिसने रेप से गर्भवती हुई नाबालिग का गर्भपात भी करवा दिया। गर्भपात की दवाओं से पीड़िता की हालात बिगड़ गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता की माँ ने खुद को बेहद डरा हुआ बताया है। पुलिस ने शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को FIR दर्ज कर के सोनू हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिज सोनू को स्थानीय लोग मौलाना नाम से भी बुलाते है। मामले की जाँच की जा रही है।
यह मामला कानपुर दक्षिणी क्षेत्र के थानाक्षेत्र नौबस्ता का है। यहाँ 13 अप्रैल को 14 साल की नाबालिग पीड़िता की माँ ने थाने में तहरीर दी है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि आरोपित सोनू हाफिज उनका पड़ोसी है। हाफिज उनकी नाबालिग बेटी पर लम्बे समय से बुरी नजर रखता था। आरोप है कि हाफिज बच्ची को अक्सर अपने कमरे में किसी न किसी बहाने से बुलाया करता था। यहाँ वो पीड़िता के सारे कपड़े उतार कर उसके साथ रेप करता था। जब बच्ची अपने परिवार में शिकायत की बात करती थी तो उसे परिवार सहित खत्म कर देने की धमकी दी जाती थी।
पीड़िता की माँ ने शिकायत में आगे बताया है कि हाफिज द्वारा दी गई धमकी की वजह से उनकी बेटी लम्बे समय तक चुपचाप सब सहती थी। इस दौरान कई बार रेप की वजह से पीड़िता का गर्भ ठहर गया। जब पीड़िता ने हाफिज सोनू को इसकी जानकारी दी वो उसने लिफ़ाफ़े में भर कर गर्भ निरोधक गोलियाँ दीं। हाफिज के कहने पर पीड़िता ने एबॉर्शन की गोलियाँ खा लीं। इस वजह से पीड़िता को ब्लीडिंग शुरू हो गई और वह बेहोशी की हालत में जाने लगी। लड़की के परिजन उसे ले कर अस्पताल गए तब उन्हें पता चला कि पीड़िता 3 माह की गर्भवती थी।
बच्ची की माँ ने अपनी बेटी से इस बावत सवाल पूछा तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पीड़िता ने हाफिज सोनू का नाम बता दिया। जब बच्ची की माँ ने पुलिस में शिकायत करने की तैयारी की तो हाफिज ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी। खुद को बेहद डरा बताते हुए बच्ची की माँ ने हाफिज सोनू पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस शिकायत पर हाफिज सोनू के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। उस पर IPC की धारा 511, 506, 376 और 313 के अलावा पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है। रविवार (14 अप्रैल 2024 ) को पुलिस ने आरोपित हाफिज सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नौबस्ता क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के प्रकरण में पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत व आरोपी को हिरासत में लेकर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता श्री मंजय सिंह द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/ibbspgmeCk
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) April 14, 2024
ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। एक वायरल वीडियो में पीड़िता की माँ ने बताया कि आरोपित सोनू हाफिज पर उन्हें लगभग 1 माह से शक था। वह बच्ची को देख कर हँसता था। बच्ची की माँ के टोके जाने पर वह पीड़िता को अपनी बहन बोलता था। हालाँकि रेप के दौरान वह पीड़िता से निकाह करने का भी वादा किया करता था। पीड़िता को गर्भनिरोधक गोलियाँ चाँद रात को दी गई थी। चाँद रात उस समय को कहते हैं जब आसमान में चाँद को देख कर ईद का त्यौहार मनाया जाता है।