Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग लड़की से कई बार बलात्कार करने वाला मौलाना गिरफ्तार: माँ के सामने बोलता...

नाबालिग लड़की से कई बार बलात्कार करने वाला मौलाना गिरफ्तार: माँ के सामने बोलता था बहन, कमरे में बुला कर उतारता था कपड़े, गर्भपात भी कराया

माँ ने शिकायत में बताया है कि हाफिज द्वारा दी गई धमकी की वजह से उनकी बेटी लम्बे समय तक चुपचाप सब सहती थी। इस दौरान कई बार रेप की वजह से पीड़िता का गर्भ ठहर गया।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक हाफिज पर नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप लगा है। हाफिज का नाम सोनू है जिसने रेप से गर्भवती हुई नाबालिग का गर्भपात भी करवा दिया। गर्भपात की दवाओं से पीड़िता की हालात बिगड़ गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता की माँ ने खुद को बेहद डरा हुआ बताया है। पुलिस ने शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को FIR दर्ज कर के सोनू हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिज सोनू को स्थानीय लोग मौलाना नाम से भी बुलाते है। मामले की जाँच की जा रही है।

यह मामला कानपुर दक्षिणी क्षेत्र के थानाक्षेत्र नौबस्ता का है। यहाँ 13 अप्रैल को 14 साल की नाबालिग पीड़िता की माँ ने थाने में तहरीर दी है। अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि आरोपित सोनू हाफिज उनका पड़ोसी है। हाफिज उनकी नाबालिग बेटी पर लम्बे समय से बुरी नजर रखता था। आरोप है कि हाफिज बच्ची को अक्सर अपने कमरे में किसी न किसी बहाने से बुलाया करता था। यहाँ वो पीड़िता के सारे कपड़े उतार कर उसके साथ रेप करता था। जब बच्ची अपने परिवार में शिकायत की बात करती थी तो उसे परिवार सहित खत्म कर देने की धमकी दी जाती थी।

पीड़िता की माँ ने शिकायत में आगे बताया है कि हाफिज द्वारा दी गई धमकी की वजह से उनकी बेटी लम्बे समय तक चुपचाप सब सहती थी। इस दौरान कई बार रेप की वजह से पीड़िता का गर्भ ठहर गया। जब पीड़िता ने हाफिज सोनू को इसकी जानकारी दी वो उसने लिफ़ाफ़े में भर कर गर्भ निरोधक गोलियाँ दीं। हाफिज के कहने पर पीड़िता ने एबॉर्शन की गोलियाँ खा लीं। इस वजह से पीड़िता को ब्लीडिंग शुरू हो गई और वह बेहोशी की हालत में जाने लगी। लड़की के परिजन उसे ले कर अस्पताल गए तब उन्हें पता चला कि पीड़िता 3 माह की गर्भवती थी।

बच्ची की माँ ने अपनी बेटी से इस बावत सवाल पूछा तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पीड़िता ने हाफिज सोनू का नाम बता दिया। जब बच्ची की माँ ने पुलिस में शिकायत करने की तैयारी की तो हाफिज ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी। खुद को बेहद डरा बताते हुए बच्ची की माँ ने हाफिज सोनू पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने इस शिकायत पर हाफिज सोनू के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। उस पर IPC की धारा 511, 506, 376 और 313 के अलावा पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है। रविवार (14 अप्रैल 2024 ) को पुलिस ने आरोपित हाफिज सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। एक वायरल वीडियो में पीड़िता की माँ ने बताया कि आरोपित सोनू हाफिज पर उन्हें लगभग 1 माह से शक था। वह बच्ची को देख कर हँसता था। बच्ची की माँ के टोके जाने पर वह पीड़िता को अपनी बहन बोलता था। हालाँकि रेप के दौरान वह पीड़िता से निकाह करने का भी वादा किया करता था। पीड़िता को गर्भनिरोधक गोलियाँ चाँद रात को दी गई थी। चाँद रात उस समय को कहते हैं जब आसमान में चाँद को देख कर ईद का त्यौहार मनाया जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -