उत्तर प्रदेश के कानपुर के बेकनगंज से दुष्कर्म के प्रयास का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सही समय पर हल्ला मचने से आरोपित को पकड़कर उसे पुलिस में दे दिया गया। अब आगे नाबालिग लड़की की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लड़की को मेडिकल के लिए डफरीन अस्पताल में भेजा गया है।
मामले में यूपी के बेकनगंज थाना के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि उनके पास नाबालिग लड़की के परिजनों ने शिकायत दी है। इसी के आधार पर रिपोर्ट लिखकर आगे की कार्रवाई हो रही है। आरोपित की पहचान सरफराज उर्फ पोपट के तौर पर हुई है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग लड़की को मेडिकल के लिए भी भेजा जा चुका है।
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने नाबालिग को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने की योजना बनाई थी। लेकिन लड़की के शोर मचाने के कारण वह पकड़ा गया। बताया जा रहा है लड़की के पिता एक दुकानदार हैं जो रिजवी रोड पर पान मसाले की दुकान लगाते हैं। वहीं सरफराज उनका पड़ोसी है जो आए दिन उनके घर पर पहुँचा रहता था।
#BahraichPolice नाबालिग बच्ची से रेप व हत्या जैसा जघन्यतम अपराध करने वाला अभियुक्त भागने की कोशिश मे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। #UPPolice @Uppolice @AdgGkr @digdevipatan @JagranNews @Live_Hindustan @AmarUjalaNews @News18UP @bstvlive @ZEEUPUK pic.twitter.com/h1omjcghZ1
— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) June 22, 2021
अपने इसी आने-जाने का फायदा उठाकर रविवार के दिन सरफराज ने दुकानदार की नाबालिग बेटी को बहलाया और पड़ोस के मकान में गलत नियत से ले गया। कमरे में ले जाने के बाद सरफराज ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। लेकिन, अपने साथ होते इस रवैया को देखकर नाबालिग लड़की ने तेजी से शोर मचाना शुरू कर दिया। नाबालिग बच्चे की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग वहाँ पहुँच गए। उसके बाद लोगों ने पोपट को जमकर पीटा। इसी बीच मौके पर पहुँची पुलिस को सरफराज को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले यूपी के बहराइच से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था। वहाँ एक युवक ने बच्ची को उसके घर से देर रात सोते में उठाया और बाद में उसे स्कूल के शौचालय में खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर भाग गया। जब ग्रामीणों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की तो स्कूल के बाहर आरोपित को पकड़ा गया। पुलिस से बचने के लिए उसने भागने की कोशिश की लेकिन मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं बच्ची को खून से लथपथ देख उसे फौरन नानपारा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया। बाद में हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस हवाले किया लेकिन वहाँ उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।