हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर दिल्ली, उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक में भी मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंसा की, उत्पात मचाया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर कट्टरपंथी मुस्लिमों की ओर से (Karnataka Hubli Stone Pelting Violence) पथराव की घटना हुई है। इसमें एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद अधिकारियों ने इस इलाके में धारा-144 लागू कर दी है। ।
Karnataka | A stone-pelting incident took place at Old Hubli Police Station, Hubli
— ANI (@ANI) April 16, 2022
Four policemen including one inspector injured. Section 144 imposed in the entire city. Investigation is underway & a case has been registered: Police Commissioner Labhu Ram pic.twitter.com/WbaGSUKdob
जानकारी के अनुसार, एक थाने के बाहर जमा हुई मुस्लिमों की भीड़ अचानक हिंसक हो गई और थाने, पुलिस के वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कट्टरपंथी भीड़ एक व्हाट्सएप स्टेटस रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर थाने गए थे। इसी भीड़ ने फिर थाने पर हमला किया, पुलिस वालों पर पथराव कर कई को जख्मी किया। यही नहीं हिंसक भीड़ ने वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस और अस्पताल पर पथराव के मामले में पुलिस ने अब कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। ऐसे में इस मामले से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से हिंदुओं में खासा आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक युवक ने मस्जिद की तस्वीर को एडिट कर अपना व्हाट्सएप स्टेटस बनाया था। एडिट पोस्टर में उसने लिखा था, ”भगवान श्रीराम एक महान हिंदू सम्राट थे।” यह पोस्टर वायरल होते ही कट्टरपंथी मुस्लिम बेकाबू हो गए। इसके बाद उन्होंने उस युवक पर कार्रवाई की माँग करते हुए थाने और अस्पताल पर पथराव करना शुरू कर दिया।
भड़काऊ पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पथराव के कारण कॉन्स्टेबल गुरुपप्पा स्वादी और पूर्व यातायात निरीक्षक कददेवरमथ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर लाभूराम ने मुस्लिम नेताओं के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वहीं, ओल्ड हुबली थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।