केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में रविवार (29 अक्टूबर 2023) को ईसाइयों के एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। यह सामने आई है कि महिला की मौत ब्लास्ट से नहीं, बल्कि जलने से हुई है। महिला की जली हुई बॉडी बरामद हुई थी।
केरल के मंत्री वीएन वासवन का कहना है, “आग से एक महिला की मौत हुई है, विस्फोट से नहीं। प्रारंभिक विश्लेषण में कहा गया है कि लगातार दो विस्फोट हुए… एक व्यक्ति अस्पताल में है… 36 लोग हताहत हैं। उन्हें एस्टर मेडिसिटी, राजगिरी और सनराइज में भर्ती कराया गया है। यह एक असामान्य दुर्घटना है। सभी एजेंसियाँ प्रारंभिक जाँच के लिए यहाँ हैं।”
#WATCH | Kerala Minister VN Vasavan says, "A woman has died from the fire, not from the blast. Preliminary analysis states that two blasts took place consecutively… One person is in the hospital… 36 people are in the casualty, admitted to Aster medicity, Rajagiri and Sunrise.… pic.twitter.com/D5Q4RwPBey
— ANI (@ANI) October 29, 2023
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभागार में कई विस्फोट हुए, जिसके कारण वहाँ आग लग गई। हर तरफ धुआँ फैल गया। विस्फोट के कारण वहाँ मौजूद लगभग दो हजार लोग लगभग बाहर की ओर भागे। वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि एक-एक करके उसने धमाके की तीन आवाजें सुनीं। इसके बाद हर तरफ धुआं फैला हुआ था।
एक अन्य शख्स ने कहा, “हॉल में छह प्रवेश और निकास द्वार हैं। मैं सामने बैठा था। अचानक एक विस्फोट हुआ। हम सभी सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन हर जगह बहुत धुआँ था। जो आग लगी वह फैल नहीं पाई। उस स्थान तक ही सीमित रहा, जहाँ विस्फोट हुआ था।” इस व्यक्ति ने कहा कि मृतक महिला उसी जगह बैठी थी, जहाँ विस्फोट हुआ था।
प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि विस्फोटक टिफिन बॉक्स में भरे हुए थे। पहला विस्फोट सुबह 9:40 बजे हुआ था। केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया है। उन्होेंने कहा कि इसकी विस्तृत जाँच जारी है।
आतंकवाद विरोधी जाँच एजेंसी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की चार सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस के साथ विस्फोट की जाँच के लिए घटनास्थल पर पहुँची। वहीं, एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की आठ सदस्यीय टीम टीम भी विस्फोटों की जानकारी लेने के लिए केरल जा रही है। टीम के आज शाम तक साइट पर पहुँचने की उम्मीद है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना को गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजयन से बात की और हालात का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री को बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि घायलों में दो की हालत गंभीर है।
वहीं, दिल्ली में मौजूद सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए कठोर कदम उठाए जाएँगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखकर इसे आतंकी कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता।