केरल की पुलिस और आला अधिकारी एर्नाकुलम में ईसाई प्रार्थना सभा पर हुए बम धमाकों के बाद इस कोशिश में जुटे हैं कि लोग इस मामले पर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है और क्या नहीं। एर्नाकुलम में रविवार (29 अक्टूबर 2023) को हुए इस धमाके में 1 महिला की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं।
केरल पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करके चेताया है कि अगर कोई व्यक्ति इस मामले में मजहबी घृणा फैलाएगा तो केरल पुलिस उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी। हालाँकि, पुलिस अभी धमाके के बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दे पाई है और ना ही उसने किसी को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस के ट्वीट को मुहम्मद जुबैर जैसे लोग आगे बढ़ा रहे हैं।
കളമശ്ശേരി സംഭവം:
— Kerala Police (@TheKeralaPolice) October 29, 2023
മതസ്പർദ്ധ, വർഗീയ വിദ്വേഷം എന്നിവ വളർത്തുന്ന തരത്തിൽ സാമൂഹ്യമാധ്യമങ്ങളിലൂടെയും മറ്റും വ്യാജവാർത്തകൾ പ്രചരിപ്പിക്കുന്നവർക്കെതിരെ കർശന നടപടി സ്വീകരിക്കുന്നതാണ്.#keralapolice pic.twitter.com/Q8YQWCXfrK
केरल के डीजीपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और कहा है कि लोग मजहबी एकता बनाए रखे। उन्होंने इसे एक IED धमाका बताया है। डीजीपी ने कहा है कि जो भी लोग इस धमाके के पीछे हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यह जानकारी सामने आ रही है कि इस प्रार्थनास्थल में टिफिन के अंदर बम छुपा कर रखे गए थे। पुलिस एक नीले रंग की कार की भी तलाश कर रही है जो कि धमाके से ठीक पहले घटनास्थल से रवाना हुई थी।
#WATCH | Kerala DGP Dr Shaik Darvesh Saheb says "…Preliminary investigation shows it is an IED device and we are investigating it…" pic.twitter.com/CBM2C6asJq
— ANI (@ANI) October 29, 2023
वहीं एक व्यक्ति ने थ्रिसूर के एक पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया है और कहा है कि उसने ही सभा में यह विस्फोटक रखे थे। केरल के ADGP अजित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उस व्यक्ति का नाम डोमिनिक मार्टिन है और दावा कर रहा है कि वह उसी सभा से जुड़ा हुआ है जिसमें धमाका हुआ। उससे पूछताछ चल रही है।
#WATCH | On the blast at Zamra International Convention & Exhibition Centre, Kalamassery, Kerala ADGP (law and order) MR Ajith Kumar, says "One person has surrendered in Kodakra Police Station, in Thrissur Rural, claiming that he has done it. His name is Dominic Martin and he… pic.twitter.com/q59H7TaQC7
— ANI (@ANI) October 29, 2023
इस बीच NIA की टीम केरल पहुँच गई है जबकि NSG की टीम जल्द ही केरल पहुँच जाएगी। दोनों टीमें घटनास्थल पर जाकर जाँच करेगीं। धमाके के बीच दिल्ली में इजरायल के विरुद्ध रैली में व्यस्त केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी वापस चले गए हैं।
केरल में इन धमाकों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी सार्वजनिक स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है और गहन जाँच चल रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।