Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजकेरल: प्रार्थना सभा आयोजित करने पर चर्च का पादरी गिरफ्तार, सभा में भाग लेने...

केरल: प्रार्थना सभा आयोजित करने पर चर्च का पादरी गिरफ्तार, सभा में भाग लेने वाले 100 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज

पादरी ने चर्च में सुबह 6:30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पर पहुँची और पादरी को गिरफ्तार कर लिया। पहले पुलिस ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए पादरी को पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले उसे सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए कहा।

केरल में चर्च के एक पादरी को सोमवार (मार्च 23, 2020) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पाऊली पदयट्टी नाम के इस पादरी को राज्य में कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जारी किए दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार न हो, इसलिए राज्य में सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। मगर इसके बावजूद चलाकुडी निथ्या सह्या मठ चर्च के पादरी ने सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें कम से कम 100 लोगों ने हिस्सा लिया था।

पुलिस ने बताया कि पादरी ने चर्च में सुबह 6:30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहाँ पर पहुँची और पादरी को गिरफ्तार कर लिया। पहले पुलिस ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए पादरी को पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले उसे सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए कहा।

हालाँकि, बाद में पादरी को जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने कहा कि पादरी और प्रार्थना सभा में भाग लेने वाले 100 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 के तहत केस दर्ज किया गया है।

शनिवार (मार्च 21, 2020) को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों को आगाह किया था कि वह भारी संख्या में कहीं न जुटें। उन्होंने कहा था, “हमारी जानकारी में आया है कि कुछ जगहों पर सरकारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा और धार्मिक आयोजन किया गया। सरकार लोगों से फिर अपील कर रही है कि बड़ी संख्या में कहीं न जुटें। अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो हम कर्फ्यू लगाने जैसी कठोर कार्रवाई करने से परहेज नहीं करेंगे।”

बता दें कि कोरोना वायरस से देश में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -