सेलिब्रिटी टैटू आर्टिस्ट सुजीश गिरफ्तार कर लिया गया है। केरल के कोच्चि निवासी सुजीश के खिलाफ एक गुमनाम पोस्ट से यौन शोषण और रेप का आरोप लगाया गया था। गिरफ्तारी के दौरान सुजीश ने ESCAPE (भागना) लिखी टी शर्ट पहन रखी थी।
सुजीश की गिरफ्तारी 4 अलग-अलग लड़कियों द्वारा शुक्रवार (4 मार्च 2022) को दी गई शिकायत के बाद हुई है। कोच्चि पुलिस ने सुजीश के खिलाफ 4 केस दर्ज किए हैं। यह गिरफ्तारी शनिवार (5 मार्च 2022) को की गई है।
Kochi #metoo case: Accused Sujeesh arrested @News9Tweets pic.twitter.com/jmLNB2TFJy
— Jisha Surya (@jishasurya) March 5, 2022
सुजीश पर रेप और यौन शोषण का सबसे पहला आरोप योनि का टैटू बनवाने गई 18 वर्षीया लड़की ने लगाया। इन आरोपों के बाद अब स्वयं को पीड़िता बता रहीं 7 अन्य लड़कियाँ भी सामने आई हैं। इन सबने भी अपने साथ सुजीश द्वारा यौन शोषण किए जाने की बात कबूली है।
सभी पीड़ित लड़कियों/महिलाओं ने मिल कर सुजीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुजीश पर धारा 354 और 376 IPC के तहत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सुजीश के टैटू स्टूडियो का नाम इंकफेक्टेड (Inkfected) है।
सोशल मीडिया पर टैटू आर्टिस्ट सुजीश के खिलाफ जिन-जिन पीड़िताओं ने अपनी आपबीती लिखी है, उनमें से एक हैं 23 वर्षीया लड़की। उन्होंने लिखा है:
“2 साल पहले मैं 21 साल की थी। मैं वहाँ टैटू बनवाने गई थी। मैंने वह टैटू अपनी रीढ़ की हड्डी के आस-पास बनवाया था। शुरुआत में टैटू बनवाने में मुझे काफी दर्द हुआ। तब उसने (सुजीश) ने मुझे ब्रा उतारने के लिए कहा था। मुझे उसके बदले में कोई दूसरा कपड़ा भी नहीं दिया गया था। कुछ देर बाद उसने मेरे स्तनों को छुआ था। आज 2 साल बाद मुझे अहसास हो रहा है कि टैटू आर्टिस्ट ने मेरा यौन शोषण किया था।”
इस पीड़िता ने हालाँकि पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया है।
सुजीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाली लड़की ने कहा है – ‘अब तुम्हारा समय खत्म हुआ।’ शिकायत करने वाली एक अन्य महिला ने लिखा, “ये कोई नया सोशल मीडिया कैम्पेन नहीं है। ये यौन शोषण के खिलाफ बहादुर महिलाओं का एक अभियान है। यह अभियान उस सिस्टम के खिलाफ भी है, जो हमारी सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। तुम्हारा समय समाप्त हुआ। तुम्हें अपनी करनी का फल मिलेगा। अब हम और सहन करने वाले नहीं हैं। आओ, हम तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं।”