खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल और उसके साथियों की लगातार तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को तीसरे दिन बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के दबाव के चलते भगोड़े अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल द्वारा आत्मघाती दस्ता बनाए जाने की साजिश का भी खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने रविवार (19 मार्च 2023) तक ‘वारिस दे पंजाब’ संगठन के अब तक 112 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पैरामिलिट्री गश्त कर रही है। समाज के सभी वर्गों से अफवाहों को न उड़ाने और न ही उस पर ध्यान देने की अपील की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे प्रदेश में चल रही पंजाब पुलिस की छापेमारी के तीसरे दिन अमृतपाल के ड्राइवर हरप्रीत और चाचा हरजीत ने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों को मेहतपुर पुलिस द्वारा कस्टडी में ले लिया गया है। 19 मार्च को अमृतपाल के वारिस दे पंजाब संगठन से जुड़े 34 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 112 हो चुकी है। पुलिस ने मेहतपुर के गाँव सलीना से वो कार भी बरामद करने का दावा किया है जिससे अमृतपाल भागा था।
इस गाड़ी में एक राइफल, 57 जिन्दा कारतूस, 1 तलवार और 1 वॉकी टॉकी बरामद हुई है। गाडी SBS नगर के मनप्रीत के नाम थी। मनप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट पर प्रतिबंध सोमवार (20 मार्च 2023) तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री ने फ्लैग मार्च किया है। पंजाब पुलिस ने आम लोगों के साथ मीडियाकर्मियों से भी किसी भी प्रकार की गलत न्यूज़ न चलाने की अपील की है। तमाम जिलों में पीस कमेटी की मीटिंग भी बुलाई गई है।
(2/2) pic.twitter.com/MlkRC3D9VN
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 19, 2023
बना रहा था आत्मघाती दस्ता
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमृतपाल ने हथियारों को नशा मुक्ति केंद्र और गुरूद्वारे में छिपाया था। नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ये हथियार पंजाब के युवाओं को न सिर्फ हमले की ट्रेनिंग दे रहे थे बल्कि इसी की आड़ में आत्मघाती दस्ता भी तैयार किया जा रहा था। अपने द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने वाले युवाओं को अमृतपाल ‘खड्कू’ (Khadkoo)) नाम देता था। अमृतपाल अपने द्वारा ब्रेनवाश किए जा रहे युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के कातिल सरदार दिलावर सिंह जैसा बंनने के लिए उकसाया करता था।