शांतिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में घुसे किसान प्रदर्शनकारियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ दिया है। सामने आ रही तस्वीरें डराने वाली हैं। भारी भीड़ के साथ ट्रैक्टर लेकर घुसे ये कथित किसान प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में जगह-जगह तोड़-फोड़, हल्ला-हंगामा और अराजकता फैला रहे हैं। आईटीओ के पास इन्होंने एक डीटीसी बस को क्षतिग्रस्त किया है।
Look how the police has been cornered by the protestors who are pelting stones at them.
— Know The Nation (@knowthenation) January 26, 2021
What is happening in the name of so-called farmer protests? pic.twitter.com/mc5Sqy2qa7
इस घटना की वीडियो भी आई है। वीडियो में देख सकते हैं कि डीटीसी बस पर भारी भीड़ ने हमला किया हुआ है। उसे गिराकर तोड़ने का प्रयास हो रहा है।
#WATCH Delhi: Protesting farmers vandalise a DTC bus in ITO area of the national capital. pic.twitter.com/5yUiHQ4aZm
— ANI (@ANI) January 26, 2021
हिस्ट्रॉरिक ट्रैक्टर मार्च के ट्विटर से ऐलान हुआ है कि उनका एक जत्था लाल किला की ओर जा रहा है।
One Jatha is marching to Lal Qila.
— #HistoricTractorMarch (@AAPKA_RK) January 26, 2021
इसी तरह आईटीओ से आई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हल्ला करते हुए भीड़ नारे लगाते हुए सड़क पार कर रही है और गाने भी साथ-साथ चल रहे हैं। भीड़ की पहुँच से संसद भी ज्यादा दूर नहीं है।
The mob has reached ITO. At this rate they will reach Parliament in no time.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) January 26, 2021
बता दें कि आज से पहले दिल्ली ने ऐसे नजारे जामिया हिंसा और उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों के दौरान देखे थे, जब पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। उस समय भी डीटीसी की बस को निशाना बनाया गया था और सैंकड़ों की भीड़ ने सड़कों पर आकर उत्पात मचाया था।
आज भी स्थिति यह है कि हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। खबर है कि संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर पर प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई। ‘किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं। साथ ही पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया।