Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजपेट के कई अंग आए बाहर, 70 टूटी हड्डियाँ, 16 बार छुरे से ताबड़तोड़...

पेट के कई अंग आए बाहर, 70 टूटी हड्डियाँ, 16 बार छुरे से ताबड़तोड़ वार… पुलिस चार्जशीट में होगी साक्षी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, लोकल गैंग से भी जुड़ा था साहिल

दिल्ली पुलिस ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अपनी जाँच में शामिल कर लिया है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया है जो जल्द से जल्द तमाम बिखरे सबूतों को जोड़ कर चार्जशीट तैयार कर रही है।

दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में 28 मई, 2023 को हुए साक्षी हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। यह रिपोर्ट आरोपित साहिल सरफराज की निर्ममता को बयाँ करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल के हमले से साक्षी के पेट से कई अंग निकल कर बाहर आ गए थे। हमलावर द्वारा छुरे को 16 बार पेट में घोंपा गया था। मृतका की कई हड्डियाँ भी टूटी मिली हैं। अस्पताल द्वारा साक्षी को दिए गए घावों की 16 से 17 पन्नों की रिपोर्ट बनाई गई है। साहिल की नाराजगी की वजह साक्षी का एक हिन्दू लड़के से बात करना बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साक्षी के पेट और सिर को मिला कर कुल 70 हड्डियाँ टूटी पाई गईं हैं। साहिल ने चाकुओं के कुल 16 वार साक्षी के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में किए थे। अधिकतर वार कंधे से कमर के बीच हुए थे। साहिल के हमलों से साक्षी के कई आंतरिक अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मौत की वजह अधिक रक्त बहना बताया गया है। बताया जा रहा है कि चाकुओं के घाव से मृतका की आँतें पेट से बाहर निकल कर लटक चुकीं थीं।

दिल्ली पुलिस ने इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अपनी जाँच में शामिल कर लिया है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया गया है जो जल्द से जल्द तमाम बिखरे सबूतों को जोड़ कर चार्जशीट तैयार कर रही है। इस पुलिस टीम की प्राथमिकता आरोपित को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाना है। इन सबूतों में इलेक्ट्रॉनिक CCTV फुटेज भी शामिल है। माना जा रहा है कि पुलिस साहिल के साथ घटनास्थल पर सीन के रिक्रिएशन के लिए जा सकती है।

वहीं पुलिस ने साक्षी को मारने के लिए साहिल द्वारा प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। इस चाकू को जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। यहाँ चाकू पर मिले खून के छींटों के अंश से साक्षी के माता-पिता के DNA का मिलान करवाया जाएगा। साक्षी को मार कर साहिल ने अपने उस समय पहले हुए जूते अपनी बुआ के घर छोड़ दिए थे। पुलिस ने उन जूतों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस 8 अलग-अलग फोन को अपने कब्ज़े में ले कर जाँच कर रही है।

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर साहिल के अलावा साक्षी की बात एक प्रवीण नाम के लड़के से भी हो रही थी। उसी से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट साक्षी ने साहिल को भेज दिया था जिस से वो भड़क गया था। अब तक की जाँच में साहिल के स्थानीय गुंडों के गैंग से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। साक्षी पर हमले के दौरान साहिल के नशे में होने की भी जानकारी सामने आई है। साहिल पर IPC में हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -