अब आगे सीबीआई इस मामले की जाँच करेगी। एक ओर इस मामले में संदीप घोष की संलिप्ता पर लगातार सवाल उठ रहे है तो दूसरी तरफ हीं अस्पताल में हुई अन्य गड़बड़ियों के कारण अस्पताल विवादों में हैं।
Kolkata Horror: CBI's big catch in #RGKar hospital case; top doctor among 4 held | Dr Sandip Ghosh
— The Times Of India (@timesofindia) September 3, 2024
Watch for more details#KolkataDoctorDeath pic.twitter.com/INMeUTW0L8
वित्तीय अनियमतताओं से जुड़े मामले में तो ईडी ने भी नजर बनाई हुई है। वहीं 4 लोगों पर कार्रवाई की सूचना से पहले इस मामले में तृणमूल कॉन्ग्रेस ने भी एक एक्शन लिया था। उन्होंने अपने उस नेता को पार्टी से एक साल से निलंबित कर दिया था जिसने आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ माँगने वाले प्रदर्शनकारियों को धमकाया था।
While the entire nation and West Bengal are demanding justice for R.G.'s sexual harassment and condemning government failures, TMC leaders are unleashing vile threats.
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) September 1, 2024
TMC goons, emboldened by Mamata Banerjee's call to 'create chaos,' are now threatening to deface homes with… pic.twitter.com/pjWUWWdvWG
नेता का नाम आतिश सरकार है। टीएमसी ने उसे एक साल के लिए पार्टी से निलंबित किया है। नॉर्थ 24 परगना के अशोक नगर से आने वाले आतिश ने प्रदर्शनकारियों को धमकाते हुए कहा था,
“तुम लोग जो दीदी को गाली दे रहे हो, उनका चरित्र हनन करने में लगे हो। अगर हम तुम्हारी माँ और बहनों के अश्लील पोस्टर बनाकर उन्हें दीवारों पर लगा दें तो तुम उसे हटा नहीं पाओगे। मैं तुम्हारी माँ-बहनों की एडिटिड फोटो तुम्हारे दरवाजों पर टाँगूगा तब तुम घर से बाहर तक नहीं निकल पाओगे… संभल जाओ। टीएमसी के लोग सड़कों पर आ गए हैं। अगर हमने हर इलाके में घूमना शुरू कर दिया क्या तुम अपने घरों से निकल पाओगे।”
बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की गई थी। इस मामले में जब अन्य डॉक्टर इंसाफ माँगने प्रदर्शन पर उतरे तो उन्हें उपद्रवियों द्वारा डराया-धमकाया गया था। साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ हुई थी। इसके बाद टीएमसी पर काफी सवाल उठे और ममता सरकार द्वारा एक्शन न लिए जाने की निंदा की जाने लगी। इस बीच आतिश सरकार द्वारा ये धमकी आई लेकिन इस पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए नेता को पार्टी गतिविधियों से एक साल के लिए दूर कर दिया।