कोरोना वायरस के कारण इन दिनों हर जगह सख्ती है। लॉकडाउन नियम का पालन कराने के लिए पुलिस पर जगह-जगह हमले तक हो रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए बंगाल से एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो भाजपा बंगाल ने अपने ट्विटर पर शेयर की है।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि लोग बिना किसी दूरी का परहेज किए बाजार में एकत्रित हुए हैं और दुकानों से खरीदादरी कर रहे हैं। ट्वीट के मुताबिक वीडियो कोलकाता के मटियाबुर्ज के अयूब नगर इलाके की है। इस वीडियो को भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी रीट्वीट किया है।
Lockdown? What lockdown?
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) May 18, 2020
This is Ayub Nagar, Metiabruz in Kolkata.
In Bengal, thanks to Chief Minister Mamata Banerjee, no rules apply to her ‘vote bank’. pic.twitter.com/9k9ztmLOuz
भाजपा बंगाल के ट्वीट में इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “लॉकडाउन, कैसा लॉकडाउन? ये कोलकाता के मटियाबुर्ज का अयूब नगर है… बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद कि यहाँ उनके ‘वोट बैंक’ के लिए कोई नियम लागू नहीं होता।”
यहाँ बता दें कि इस बात का मालूम अभी नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब शूट किया गया, लेकिन भाजपा बंगाल के ट्विटर अकॉउंट से इसे उस समय शेयर किया गया है जब ईद का त्यौहार नजदीक है और समुदाय विशेष के कुछ लोग अलग-अलग राज्यों में ईद की तैयारियों के लिए छूट की माँग कर रहे हैं।
हाल की बात करें तो कॉन्ग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईद के दिन नमाज पढ़ने के लिए छूट माँगी थी। साथ ही सीएम को पत्र लिखते हुए कहा था कि वे पूरे समुदाय की ओर से ये सुझाव पेश कर रहे हैं कि उनके सभी सुरक्षा नियमों की देखरेख में अगर ये संभव हो सकता है तो वो अनुरोध करते हैं कि इस माँग पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद विचार किया जाए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के समय में जब राज्य पर लगातार कोरोना आँकड़ों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उस समय ये पहला मामला नहीं है जहाँ भारी संख्या में समुदाय विशेष की भीड़ कहीं पर नजर आई हो।
इससे पहले तेलीनिपाड़ा में भी समुदाय विशेष इकट्ठा हुए थे और रमजान के पाक कहे जाने वाले महीने में हिंदुओं के घरों पर सॉकेट बम, सिलेंडर व धारधार हथियारों से हमला किया गया था। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने इस मामले में आरोप लगाया था कि समुदाय विशेष द्वारा ये हमला केवल इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव हेतु हिंदुओं ने इलाके में बैरिकेड्स लगा लिए थे।