देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष के बीच बुधवार (19 जून 2024) को कुकी चरमपंथियों की भीड़ ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात को उन्होंने तब अंजाम दिया, जब उन्हें पता चला कि ट्रक का मालिक मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखता है। यह घटना मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हुई।
पंजीकरण नंबर NL01A E7895 वाला यह ट्रक दीमापुर जा रहा था। इसी बीच खाली ट्रक को उन्मादी कुकी समुदाय की एक भीड़ ने रोक लिया। इसके बाद वे ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (कांगपोकपी टाउन और चांगौबंग के बीच) पर एलेक्स फार्म के पास लेकर गए वहाँ रात करीब 11 बजे उस ट्रक में आग लगा दी।
An Imphal-bound truck was set ablaze in Kangpokpi district days after a bus ferrying CRPF personnel was set on fire in the same district.
— Sanajaoba Angom 🇮🇳 (@sana29er) June 20, 2024
With 7Ks+ Central security forces in the state, why are they still unable to secure the Imphal-Dimapur National Highway?
–#Manipur pic.twitter.com/XjMJ7GtlzW
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुँची और स्थिति को सँभालते हुए उसे शांत करने का प्रयास किया। जब कुकी समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों को ट्रक को बचाने से रोकने की कोशिश की तो पुलिस को आखिरकार बल प्रयोग करना पड़ा। हिंसक हो चुकी भीड़ पर पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी।
इसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों के सहयोग से आग बुझा दी, लेकिन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। आरोपित रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इससे पहले, सोमवार (17 जून 2024) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर जा रही एक बस को कुकी समुदाय के लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी। उनका आरोप था कि वाहन में मैतेई समुदाय के लोग सवार थे। इस तरह राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ जारी हैं।