Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाजमणिपुर में चरमपंथी कुकियों को पता चला कि ट्रक का मालिक मैतेई है, फिर...

मणिपुर में चरमपंथी कुकियों को पता चला कि ट्रक का मालिक मैतेई है, फिर वाहन को कर दिया आग के हवाले: इससे पहले CRPF के बस में भी लगाई थी आग

सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और अन्य लोगों के सहयोग से आग बुझा दी, लेकिन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। आरोपित रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष के बीच बुधवार (19 जून 2024) को कुकी चरमपंथियों की भीड़ ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात को उन्होंने तब अंजाम दिया, जब उन्हें पता चला कि ट्रक का मालिक मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखता है। यह घटना मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हुई।

पंजीकरण नंबर NL01A E7895 वाला यह ट्रक दीमापुर जा रहा था। इसी बीच खाली ट्रक को उन्मादी कुकी समुदाय की एक भीड़ ने रोक लिया। इसके बाद वे ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (कांगपोकपी टाउन और चांगौबंग के बीच) पर एलेक्स फार्म के पास लेकर गए वहाँ रात करीब 11 बजे उस ट्रक में आग लगा दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं अन्य सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुँची और स्थिति को सँभालते हुए उसे शांत करने का प्रयास किया। जब कुकी समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों को ट्रक को बचाने से रोकने की कोशिश की तो पुलिस को आखिरकार बल प्रयोग करना पड़ा। हिंसक हो चुकी भीड़ पर पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी।

इसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों के सहयोग से आग बुझा दी, लेकिन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। आरोपित रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में कांगपोकपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, सोमवार (17 जून 2024) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को लेकर जा रही एक बस को कुकी समुदाय के लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी। उनका आरोप था कि वाहन में मैतेई समुदाय के लोग सवार थे। इस तरह राज्य में हिंसा की छिटपुट घटनाएँ जारी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 सूत्रीय कार्यक्रम पर ASEAN के साथ काम करेगा भारत, लाओस में बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी एशिया की

पीएम मोदी ने लाओस में एक्ट ईस्ट नीति के 10 साल पूरे होने पर ASEAN देशों के साथ भारत के सहयोग के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मंच पर चढ़ जबरदस्ती गाया इस्लामी गाना: फेक वीडियो बता मामले को दबाने की कोशिश, फैक्ट चेक के बाद...

चटगाँव में इस्लामी कट्टरपंथी युवकों ने मंच पर इस्लामी क्रांति का प्रचार करते हुए एक गाना गाना शुरू कर दिया, जिसने माहौल को बिगाड़ दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -