छात्रों से लेकर कैब ड्राइवरों तक, मध्य प्रदेश में कई लोगों को सिर्फ़ इसीलिए पुलिस की बर्बरता का शिकार बनना पड़ा क्योंकि वे अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पहली घटना इंदौर की है, जहाँ कैब ड्राइवर्स ओला और उबर जैसे एग्रीगेटर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप था कि कम्पनियाँ उनसे ज्यादा कमीशन ले रही हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों ने ख़ुद को जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने कैब ड्राइवरों पर जम कर लाठियाँ बरसाईं।
कैब ड्राइवरों का कहना था कि ओला और उबर जैसी कम्पनियाँ उन्हें कम बुकिंग दे रही हैं लेकिन ज्यादा कमीशन वसूल रही हैं। उनका कहना था कि इससे उनकी प्रॉफिट पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में चालक संघ के प्रदर्शन के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
ये एमपी पुलिस की कैसी कार्यप्रणाली है? जहाँ स्कूल के जजर्र भवन को सही कराने की मांग करने पर छात्रों को पुलिस ने दौड़ादौड़ा कर पीटा घटना विदिशा के सिरनोटा की है इस मामले मैं जिम्मेदार क्या कार्यवाही करेंगे देखने लायक है !@MPPoliceOnline @DGP_MP @KanoongoPriyank @ANI @DrRPNishank pic.twitter.com/Mek8Twd0TE
— Ankit Sharma (@AnkitSh70565764) August 26, 2019
दूसरी घटना विदिशा की है, जहाँ छात्र-छात्रों को पुलिस के गुस्से का शिकार बनना पड़ा। विदिशा स्थित त्योंदा थाना की पुलिस ने छात्रों को डंडों व बेल्ट से पीटा। इस दौरान कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सिरनोटा गाँव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अपने स्कूल की समस्याओं के निदान की माँग लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। जब उन्होंने चक्काजाम का प्रयास किया, तब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।
विदिशा के गंजबासोदा में स्कूली छात्रों के द्वारा जर्जर भवन की जगह पक्का भवन, मजबूत भवन मांगे जाने की मांग पर पुलिस ने छात्रों को लाठियों से पीटा। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार बच्चों के साथ न्याय करें, पुलिस प्रशासन की कार्यवाही निंदनीय है। pic.twitter.com/xEqnHE8DvJ
— Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) August 26, 2019
प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों का कहना था कि स्कूल में 10 में से 8 शिक्षकों का तबादला होने के बाद सिर्फ़ 2 शिक्षक बचे हैं। स्कूल की छत से बरसात के दौरान पानी भी टपकता है।