मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस सरकार किसानों की कर्ज माफ़ी योजना को अब तक एक उपलब्धि के तौर पर दिखा रही थी लेकिन आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक किसान ने कर्जमाफ़ी की पोल खोल दी। आज (मई 11, 2019) सिंधिया के सामने एक किसान ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन नेताओं द्वारा उस किसान को चुप करवा दिया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज चुनाव प्रचार के लिए करोद गाँव में पहुँचे थे। यहाँ वह सरकार की किसान योजना को उपलब्धि बताकर पेश कर रहे थे। इसी बीच वहाँ मौजूद एक किसान उठा और उसने इस योजना को झूठा करार दिया। किसान का विरोध देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे शांत कराने की कोशिश की। साथ ही जनसभा से हटाने का भी प्रयास किया लेकिन नाराज़ किसान ने एक नहीं सुनी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ किसानों ने उठायी आवाज़। #ATVideo #LokSabhaElections2019 अन्य वीडियो: https://t.co/0lHmKyYioS pic.twitter.com/0XgBWpsR6b
— आज तक (@aajtak) May 11, 2019
किसान का विरोध देखकर उसे सिंधिया के पास ले जाया गया। सिंधिया ने उस किसान को शांत रहने की नसीहत दी और पीछे भेज दिया। सिंधिया ने उस किसान को कहा कि जब उसे बोलने का मौक़ा दिया जाएगा, तभी वह बोले, तब तक चुप रहे।
#May23WithArnab | कर्जमाफी को लेकर मध्य प्रदेश के गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भड़के किसान
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) May 11, 2019
देखें रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/GLXyaVMhQx
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफ़ी के बड़े वादे के साथ सत्ता में आई थी। इस दौरान कॉन्ग्रेस पार्टी ने प्रदेश के 34 लाख किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ़ करने का वादा किया था।