देश में जारी लॉकडाउन और कोरोना महामारी से जंग लड़ने के दौरान विभिन्न समस्याओं के लिए जूझ रहे देश वासियों के लिए तमाम तरह की सामाजिक संस्थाएँ सहयोग के लिए सामने आ रही हैं। कुछ इसी तरह अपनी पहचान के अनुरूप विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस समय असहाय लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। इसी के तहत दिल्ली के जीबी रोड़ स्थित रेडलाइट इलाके में आरएसएस के कार्यकर्ता वैश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की।
Delhi: RSS workers distribute ration among sex workers in GB Road. “We prepared a list of 986 sex workers living here & categorized them into 250 joints (groups of workers living together). Today, we distributed 250 kits,” says Anil Gupta, Joint General Secretary, Delhi RSS. pic.twitter.com/09grZBCx1Q
— ANI (@ANI) April 3, 2020
दिल्ली के रेडलाइट एरिया से आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आरएसएस के कार्यकर्ता वैश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं को आवश्यक वस्तुओं की एक किट वितरित कर रहे हैं। दिल्ली प्रांत कार्यवाहक अनिल गुप्ता के मुताबिक जीबी रोड़ इलाके में 986 सेक्स वर्कर कार्य करती हैं। इन सभी की संघ के कार्यकर्ताओं ने पहले एक सूची तैयार की और फिर इनको 250 जोड़ों में विभाजित किया। इसके बाद सभी 250 जोड़ों को आवश्यक वस्तुओं की एक-एक किट वितरित की।
यह पहली बार नहीं इससे पहले भी देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही संघ के स्वयंसेवक और दायित्ववान कार्यकर्ता पात्र लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर राजस्थान के एक जिले आई जहाँ संघ के स्वयंसेवक एक स्थान पर बड़ी मात्रा में गरीब मजदूरों के लिए भोजन पैकेट बनाते हुए देखे गए। वहीं पिछले दिनों एक केरल के एक अस्पताल में संघ के स्वयंसेवक साफ-सफाई करते हुए नजर आए।
इससे पहले भी आरएसएस के स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी और खाकी हाफ नेकर पहने हाथ में सेनेटाइजर लेकर लोगों के हाथ साफ कराने में लगे हुए थे। वहीं दूसरी दूसरी तस्वीर में स्वयंसेवक हाथ में लाउडस्पीकर लिए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे थे। साथ ही लोगों को घरों से न निकलने की अपील कर रहे थे। इतना ही नहीं स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को मास्क भी बाँटे।
आपको बता दें कि संघ नेतृत्व ने देश में लॉकडाउन घोषित होते ही अपने स्वयंसेवकों से अपने घरों में ही शाखा, मिलन, मंडली जैसे कार्यकर्म आयोजित करने का अपील की थी। साथ ही स्वयंसेवकों से आह्वाहन किया था कि वह घरों से निकलकर अपने आस-पास यथासंभव लोगों की मदद करें।