Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली: जीबी रोड़ स्थित रेडलाइट एरिया में RSS कार्यकर्ताओं ने वितरित की खाद्य सामग्री...

दिल्ली: जीबी रोड़ स्थित रेडलाइट एरिया में RSS कार्यकर्ताओं ने वितरित की खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएँ

दिल्ली प्रांत कार्यवाहक अनिल गुप्ता के मुताबिक जीबी रोड़ इलाके में 986 सेक्स वर्कर कार्य करती हैं। इन सभी की संघ के कार्यकर्ताओं ने पहले एक सूची तैयार की और फिर इनको 250 जोड़ों में विभाजित किया। इसके बाद सभी 250 जोड़ों को आवश्यक वस्तुओं की एक-एक किट वितरित की।

देश में जारी लॉकडाउन और कोरोना महामारी से जंग लड़ने के दौरान विभिन्न समस्याओं के लिए जूझ रहे देश वासियों के लिए तमाम तरह की सामाजिक संस्थाएँ सहयोग के लिए सामने आ रही हैं। कुछ इसी तरह अपनी पहचान के अनुरूप विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस समय असहाय लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। इसी के तहत दिल्ली के जीबी रोड़ स्थित रेडलाइट इलाके में आरएसएस के कार्यकर्ता वैश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की।

दिल्ली के रेडलाइट एरिया से आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आरएसएस के कार्यकर्ता वैश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं को आवश्यक वस्तुओं की एक किट वितरित कर रहे हैं। दिल्ली प्रांत कार्यवाहक अनिल गुप्ता के मुताबिक जीबी रोड़ इलाके में 986 सेक्स वर्कर कार्य करती हैं। इन सभी की संघ के कार्यकर्ताओं ने पहले एक सूची तैयार की और फिर इनको 250 जोड़ों में विभाजित किया। इसके बाद सभी 250 जोड़ों को आवश्यक वस्तुओं की एक-एक किट वितरित की।

यह पहली बार नहीं इससे पहले भी देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही संघ के स्वयंसेवक और दायित्ववान कार्यकर्ता पात्र लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर राजस्थान के एक जिले आई जहाँ संघ के स्वयंसेवक एक स्थान पर बड़ी मात्रा में गरीब मजदूरों के लिए भोजन पैकेट बनाते हुए देखे गए। वहीं पिछले दिनों एक केरल के एक अस्पताल में संघ के स्वयंसेवक साफ-सफाई करते हुए नजर आए।

इससे पहले भी आरएसएस के स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी और खाकी हाफ नेकर पहने हाथ में सेनेटाइजर लेकर लोगों के हाथ साफ कराने में लगे हुए थे। वहीं दूसरी दूसरी तस्वीर में स्वयंसेवक हाथ में लाउडस्पीकर लिए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे थे। साथ ही लोगों को घरों से न निकलने की अपील कर रहे थे। इतना ही नहीं स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को मास्क भी बाँटे।

आपको बता दें कि संघ नेतृत्व ने देश में लॉकडाउन घोषित होते ही अपने स्वयंसेवकों से अपने घरों में ही शाखा, मिलन, मंडली जैसे कार्यकर्म आयोजित करने का अपील की थी। साथ ही स्वयंसेवकों से आह्वाहन किया था कि वह घरों से निकलकर अपने आस-पास यथासंभव लोगों की मदद करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -