लोकसभा स्पीकर और कोटा के सांसद ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की मंगलवार (12 नवम्बर, 2024) को शादी सम्पन्न हो गई। उनकी शादी में देश के दिग्गज नेता भी पहुँचे। भारतीय रेल लेखा सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला की शादी उनके दोस्त अनीश राजानी से हुई है।
अनीश राजानी अंजलि के दोस्त थे और दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं। अनीश सिंधी हिन्दू परिवार से आते हैं। कोटा में अनीश के परिवार का बड़ा कारोबार है। बताया गया है कि अनीश का परिवार हिन्दू हिट कार्यों में जुटा है और उन्होंने कई मंदिर भी बनवाए हैं।
आज कोटा में माननीय लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला जी की पुत्री के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और बिटिया अंजली एवं अनीश राजानी को सुखद व मंगलमय दांपत्य जीवन हेतु आशीर्वाद दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि नव विवाहित जोड़े के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी… pic.twitter.com/ShtSmUb3l3
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 12, 2024
अनीश के साथ विवाह का यह कार्यक्रम कोटा के ही GMA टाउनशिप में सम्पन्न हुई हैं। अंजलि के विवाह में राजस्थान CM भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी शामिल हुए। अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों का साथ में डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
#Kota :- ओम बिरला की बेटी ने अपनी शादी में जमकर किया डांस
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 13, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी अनीश राजानी से हुई। @ombirlakota @BJP4Rajasthan #KotaNews #OmBirla #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanNews #LatestNews pic.twitter.com/PAadanhLeO
अंजलि बिरला की शादी को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर अब कुछ मुस्लिम हैंडल झूठ फैलाने में जुट रहे हैं। अंजलि और अनीश का नाम डाल कर यह धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि अंजलि बिरला की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है। इसके साथ ही मुस्लिम अंजलि बिरला को लेकर अपमानजनक बातें भी कर रही हैं।
ट्विटर पर लगातार झूठ फैलाने वाले इस्लामी कट्टरपंथी अली सोहराब ने भी यही प्रयास किया। उसने अनीश नाम को ‘अनीस’ लिख कर पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि वह सिन्धी हिन्दू ना होकर एक मुस्लिम हैं। अली सोहराब के अलावा भी कई मुस्लिम हैंडल ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट किए।
Muslim influencers have again targeted @loksabhaspeaker @ombirlakota's daughter Anjali Birla, with communal propaganda.
— . (@jxh45) November 13, 2024
They falsely claim that Anjali Birla married a Muslim.
Anish Rajani comes from a Hindu Sindhi family, from Rajasthan.
cc: @LokSabhaSectt pic.twitter.com/g5Y0kvenn6
वहीं तनवीर नाम के एक शख्स ने लिखा कि आखिर क्यों मुस्लिम विरोधी नेता अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते हैं। उसके पोस्ट के नीचे इस्लामी कट्टरपंथियों ने काफी भद्दे कमेन्ट किए। एक यूजर ने लिखा, “क्योकि हममें 12 बच्चे करने की क्षमता होती है।”
वहीं इम्तियाज अहमद नाम के शख्स ने DNA ही मुस्लिम बता डाला। एक और मुस्लिम मुबीन ने इसे लव जिहाद करार दिया और कहा कि मुल्ले बड़े घरों में लव जिहाद करते हैं।
“कुछ जिहादी और भाजपा विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से हुई है। सच्चाई यह है कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं, कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं। अफवाहों पर विश्वास न… pic.twitter.com/g7rpwa5GYI
— हरि मांझी (@HariManjhi) November 13, 2024
इस्लामी कट्टरपन्थियों के इन ट्वीट के बाद कई लोगों ने स्पष्ट किया कि जैसा यह दावा कर रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है और सच्चाई बताई।