असम में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है जहाँ पुलिस ने पहचान छिपाकर अपनी हिंदू पत्नी को प्रताड़ित करने और उसे जबरन गोमांस खिलाने के आरोप में एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ईटीवी भारत (असम) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित की पहचान अब्दुल शाहजहाँ (Abdul Sahjahan) के रूप में हुई है। जिसने ‘मिंटू रॉय’ नाम के एक हिंदू बंगाली नाम से एक हिंदू लड़की को फँसाकर शादी का प्रस्ताव दिया। उनकी शादी गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में हुई थी।
News @ 9: Abdul Shahjahan pretended to be Mintu Roy and married a Hindu girl in Kamakhya temple, Guwahati. 6 months later when the girl came to know about his original identity, Abdul tortured and forced her to convert to #Islam.
— Organiser Weekly (@eOrganiser) August 2, 2022
Watch full video: https://t.co/Shypt7vU4V pic.twitter.com/0htIn2UyQO
वहीं शादी के 6 महीने बाद ही पीड़िता को अब्दुल की असली पहचान के बारे में पता चल गया। वहीं तेजपुर में हिंदू महिला से दोस्ती और फिर शादी करने वाला अब्दुल शाहजहाँ पहले से ही शादीशुदा था।
इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि पीड़िता के पास ₹7 लाख नकद थे। जब अब्दुल को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे प्रताड़ित करने लगा। यहाँ तक कि अब्दुल ने उसे बीफ खाने के लिए भी मजबूर किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल ने उसका पैसा छीन लिया और उसी तरह एक और हिंदू लड़की को फँसाने के लिए इस्तेमाल किया। जब अब्दुल की प्रताड़ना बढ़ने लगी तब महिला ने मामले की जानकारी आसाम पुलिस को दी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तेजपुर पुलिस ने आरोपित अब्दुल शाहजहाँ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
ईटीवी भारत (असम) को अपनी पीड़ा के बारे में बोलते हुए, पीड़िता ने कहा, “मैं हिंदू महिलाओं से मुस्लिम पुरुषों से शादी नहीं करने की अपील करना चाहती हूँ। उनके जाल से सावधान रहें… वे आपको कुछ समय तक ठीक से रखेंगे और फिर आपको शारीरिक रूप से प्रताड़ित करेंगे, आपको खाना देना बंद कर देंगे…”