उत्तर प्रदेश के आगरा से सटे कस्बा अमांपुर से लव जिहाद का मामला सामने के बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार (1 जनवरी 2022) को पुलिस थाने का घेराव किया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर आक्रोश था कि कस्बे में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने धर्मांतरण की धाराएँ क्यों नहीं लगाई।
दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, कस्बा अमांपुर में दो दिन पहले 15 वर्ष की नाबालिग लड़की को राजू नाम का एक युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। हिंदू किशाेरी के परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि वह शख्स दूसरे समुदाय का है। किशाेरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद हिंदूवादी संगठन भी लड़की की तलाश के लिए पुलिस वालों पर दवाब बनाने लगे।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शनिवार (1 जनवरी 2022) सुबह अमांपुर थाने पहुँचे। उन्होंने माँग कि यह मामला लव जिहाद का है, इसलिए इसमें धर्मांतरण की धाराएँ भी लगाई जाएँ और पुलिस इससे जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल करें। हिंदूवादी संगठनों के दबाव के चलते शुक्रवार (31 दिसंबर 2021) देर रात पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया।
बता दें कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी हो चुकी है। लड़की को ले जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जो भी तथ्य सामने आएँगे उसके आधार पर धाराएँ जोड़ी जाएँगी।