Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमाथे पर टीका, हाथ में कलावा पहन 16 साल की हिंदू लड़की को इदरीस...

माथे पर टीका, हाथ में कलावा पहन 16 साल की हिंदू लड़की को इदरीस ने फँसाया: मुसलमान बनी, निकाह के बाद रेप भी… अब हिंदू संगठनों ने बचाया

बरेली में अमन इदरीस और उसके पिता इदरीस ने हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाया और नाजरीन नाम दिया।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की 16 साल की लड़की हिमाचल प्रदेश में अपने भाई के साथ रहकर नौकरी करती थी। वहीं पर बरेली का अमन इदरीस नाम का युवक मिला, वो भी साथ काम करता था। अमन ने इदरीस नाम छिपाते हुए खुद की हिंदू पहचान बताई। हाथ में कलावा पहनता, माथे पर टीका लगाता था। अमन ने नाबालिग हिंदू लड़की को जाल में फंसा कर लव जिहाद को अंजाम दिया और उसे लेकर यूपी के बरेली भाग आया। यहाँ आकर लड़की को पता चला कि अमन हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है, क्योंकि इदरीस नाम का खुलासा बरेली पहुँचने पर हुआ।

बरेली में अमन इदरीस और उसके पिता इदरीस ने हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाया और नाजरीन नाम दिया। इसके बाद अमन ने हिंदू लड़की से निकाह कर लिया और फिर जबरन संबंध बनाने लगा। यही नहीं, लड़की के साथ मारपीट भी की जाती थी। इस बीच, किसी तरह से लड़की अपनी जान बचाकर भागी, जहाँ रास्ते में हिंदुत्व वादी संगठनों से जुड़े लोग मिले, और उन्होंने लड़की की जान बचाई। साथ ही पुलिस तक पहुँचने में मदद की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित अमन को हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पूरा मामला बरेली के बिथरी थाना इलाके में आने वाले उदयपुर जसरतपुर गाँव से जुड़ा है। जहाँ का अमन इदरीस हिमाचल के सिरमौर जिले से हिंदू लड़की को भगाकर ले आया था। हिंदू लड़की जौनपुर के सरपतहा थाना इलाके की रहने वाली है। वो हिमाचल में अपने भाई के साथ रह कर काम करती थी, जहाँ अमन ने अपनी पहचान छिपाकर उसे अपनी जाल में फंसाया और उदयपुर जसरतपुर ले आया। यहाँ उसने अपने पिता इदरीस के साथ मिलकर उसे नाजरीन बनाया और निकाह कर लिया।

नाजरीन बनाने के बाद अमन उसके साथ जबरन संबंध बनाता था और विरोध करने पर मारपीट करता था। जब शनिवार (13 जुलाई 2024) को वो किसी तरह से भागी, तो रास्ते में विहिप से जुड़े कपिल पटेल से मिलकर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद हिमाँशु पटेल के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्ता बिथरी थाने पहुँचे और कार्रवाई की माँग की। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया और पीड़ित किशोरी के परिजनों को सूचना दी।

एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण, कन्वर्जन, रेप के मामले में अमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि षडयंत्र में शामिल उसके अब्बू इदरीस की तलाश में दबिशें जारी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -