Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'मजहबी आतंकवाद को तुरंत कुचला जाए': एक और जवान के बलिदान के बाद भड़के...

‘मजहबी आतंकवाद को तुरंत कुचला जाए’: एक और जवान के बलिदान के बाद भड़के ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक, कहा – हिन्दुओं में डर फ़ैलाने की साजिश

हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित सैनिक और SSG कमांडो के होने का संदेह है, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी हमला हुआ है। ये आतंकवादी हमला कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के BAT जवान शामिल बताए जा रहे हैं। इस हमले में एक मेजर समेत 4 जवान घायल हो गए थे, जिसमें एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में मच्छल सेक्टर के कामकारी में फॉर्वर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया। इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर हुआ है। सूत्रों का कहना है ये हमला पाकिस्तानी सेना के बैट जवानों ने किया है, जिसमें 2 आतंकवादी सीमा पार भागने में भी सफल रहे। वहीं, भारतीय सेना आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं, घायलों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित सैनिक और SSG कमांडो के होने का संदेह है, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कमकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है। इसमे एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है जबकि हमारे 5 जवान घायल हुए हैं।

जम्मू में हिंदुओं के बीच डर का माहौल, जड़ से खत्म किया जाए मजहबी आतंकवाद

फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री मच्छल सेक्टर में आतंकी हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आतंकवादी घटनाओं को मजहबी आतंकवाद कहा और कहा कि जम्मू में हिंदुओं को डराने के लिए नया पैटर्न तैयार किया गया है, जिससे पुरजोर तरीके से निपटने की जरूरत है। उन्होंने जम्मू क्षेत्र से आतंकवाद को बुरी तरह से कुचल डालने का आह्वान किया।

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कश्मीर में धार्मिक आतंकवाद लगभग हर रोज हो रहा है। जम्मू क्षेत्र में हिंदुओं के बीच डर का माहौल है, जो कि इरादा है और यह बहुत खतरनाक है। इसे तुरंत जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। वैसे, मच्छल का नाम माँ दुर्गा यानी मच्छल माता के नाम पर रखा गया है।”

डोडा हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी, 5 लाख का ईनाम घोषित

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों के डोडा के ऊपरी इलाकों में छिपे होने का अंदेशा है। ये आतंकी 16 जुलाई 2024 को देसा डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल थे।

इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5 लाख का ईनाम भी दिया जाएगा (फोटो साभार : J&K Police)

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक शैडो ग्रुप ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली थी। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की सूचना देने पर 5 लाख रुपए का नकद इनाम देने का भी ऐलान किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -