Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाज'शंकर भगवान ल*@': हिंदू देवता को गाली देते कॉन्ग्रेस MLA का वीडियो वायरल, भाजपा...

‘शंकर भगवान ल*@’: हिंदू देवता को गाली देते कॉन्ग्रेस MLA का वीडियो वायरल, भाजपा नेता बोले- यह सनातन खत्म करने वाली मानसिकता

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने भी बाबू जंडेल के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, "कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवन शंकर को गाली देना सनातन को खत्म करने वाली मानसिकता दिखाता है।"

मध्य प्रदेश के एक कॉन्ग्रेस विधायक ने हिन्दुओं के आराध्य भगवान शिव को लेकर गालियाँ बकीं। उन्होंने भगवान शिव का नाम लेते हुए अश्लील संदर्भ दिए। कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल का यह करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। विधायक का दावा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के श्योपुर से कॉन्ग्रेस के विधायक बाबू मीणा जंडेल ने भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ की। उनका ऐसा करते हुए एक वीडियो भाजपा मध्य प्रदेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किया है। इस वीडियो में बाबू जंडेल किसी को कुछ समझा रहे हैं।

संभवतः वह नशे में हैं और कुछ बोल रहे हैं। वीडियो में वह तीन चार बार ‘भगवान शंकर’ शब्द बोलते हैं और उसके साथ गालियाँ बकते हैं। वह इस दौरान अपने हाथों से कुछ अश्लील इशारे भी करते हैं। उनका यह 11 सेकंड का वीडियो अब वायरल है। भाजपा ने कहा है कि कॉन्ग्रेस नेता हिन्दू विरोधी हैं।

बाबू जंडेल का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने श्योपुर में FIR दर्ज करवाई है। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि बाबू जंडेल के बयान से हिन्दुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं। उन्होंने इस मामले में बाबू जंडेल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

बाबू जंडेल के खिलाफ श्योपुर में इसके बाद कई धारों में मामला दर्ज हुआ है। भाजपा इंदौर के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला भी फूँका है। बाबू जंडेल का मुंह काला करने की बात भी हिन्दू कार्यकर्ताओं ने कही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने भी की है।

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने भी बाबू जंडेल के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवन शंकर को गाली देना सनातन को खत्म करने वाली मानसिकता दिखाता है। मैं राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खरगे से पोछना चाहता हूँ कि यह कॉन्ग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है।”

वीडी शर्मा ने इस मामले में कॉन्ग्रेस से पूछा है कि वह क्या कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है। भाजपा के अन्य कई नेताओं ने भी बाबू जंडेल के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

वहीं विधायक बाबू जंडेल ने कह है कि यह वीडियो पुराना है और इसे उन्हें बदनाम करने के लिए छेड़छड के बाद वायरल किया गया है। बाबू जंडेल ने कहा है कि वह ऐसी बात कभी नहीं कह सकते। वहीं कॉन्ग्रेस ने दावा किया कि यह वीडियो पाँच साल पुराना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -