मध्य प्रदेश के भिंड में कोरोना जाँच के लिए टोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित दो की जान चली गई। मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से पुलिस कपूरे खाँ समेत पाँच की गिरफ्तारी कर चुकी है। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Clash erupted between two groups in Bhind, The clash occurred over scanning of a man who returned from a #hotspot zone of #Delhi @ndtv #Covid_19india #Lockdown3 @ndtvindia pic.twitter.com/UBmMKlPekh
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 16, 2020
जानकारी के मुताबिक भिंड के सिटी कोतवाली इलाके के प्रेमनगर में रहने वाले कपूरे खाँ के घर पर दिल्ली से उसका दामाद आया हुआ था। शुक्रवार(15 मई, 2020) की रात को दामाद घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी पड़ोस में रहने वाली कला जाटव नाम की महिला ने दामाद के बाहर बैठने पर आपत्ति जताते हुए कपूरे खाँ से दामाद की स्क्रीनिंग करवाने की बात कही।
टोकने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच कपूरे खाँ के परिजनों में छतों से कला जाटव के परिवार पर पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच पथराव में बुजुर्ग महिला कला जाटव की मौके पर ही मौत हो गई और हमले में परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी तरफ कपूरे खाँ के परिवार का भी एक व्यक्ति घायल हो गया।
दो समुदायों के बीच हुए झगड़े की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इससे पहले ही कपूरे खाँ का पूरा परिवार फरार हो गया।
वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल मृतक महिला के भाई विष्णु जाटव को ग्वालियर रेफर किया गया, जहाँ विष्णू ने शनिवार (16 मई, 2020) सुबह को दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने अभी तक कपूरे खाँ समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
सिटी कोतवाली के टीआई उदयभान सिंह का कहना है, ‘हमें जानकारी मिली थी कि एक पक्ष का दिल्ली से दामाद आया हुआ था, जो कि घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी दूसरी पार्टी ने कहा कि जाँच कराकर आओ। इस बात पर दामाद ने जबाब दिया कि मैंने जाँच करा ली है, दिल्ली में भी कराई थी और यहाँ भी कराई है।
फिर दूसरे पक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि दोबारा कराकर आओ और इसी बात पर विवाद हो गया। इस मामले में पुलिस ने कपूरे खाँ परिवार के 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस अब सभी आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।