Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजबलिदानी की पत्नी के लिए लोगों ने जमीन पर बिछाई हथेलियाँ, उस पर चलकर...

बलिदानी की पत्नी के लिए लोगों ने जमीन पर बिछाई हथेलियाँ, उस पर चलकर पति की प्रतिमा का किया अनवारण: रक्षाबंधन पर ‘भाइयों’ ने पेश की मिसाल, Video वायरल

वायरल वीडियो में शहीद पति की ‎तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना हथेलियों पर पाँव ‎रखते हुए प्रतिमा तक पहुँची और अनावरण ‎किया।

रक्षाबंधन के त्यौहार को इस बार मध्यप्रदेश के रतलाम में भाइयों ने खास बना दिया। दरअसल, रक्षाबंधन के अवसर पर बुधवार (30 अगस्त, 2023) को रतलाम के गुणावद में तिरंगा‎यात्रा निकालकर लांस नायक कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसे ‘राष्ट्र शक्ति स्थल स्मारक’ का नाम दिया गया। ऐसे में प्रतिमा के अनावरण को जाती हुई वीरांगना बहन के क़दमों में युवा भाइयों ने अपनी हथेलियाँ बिछा दीं।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सिक्किम में बलिदान हुए कन्हैयालाल जाट के प्रतिमा के अनावरण के इस दृश्य को खूब सराहा जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलिदानी की पत्नी वीरांगना ‎सपना जाट को प्रतिमा स्थल (राष्ट्र शक्ति स्थल) तक लाने के लिए‎ शहीद समरसता मिशन के सदस्यों और गाँव वालों ने उनके पैरों तले अपनी हथेलियाँ बिछा दीं। वायरल वीडियो में शहीद पति की ‎तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना हथेलियों पर पाँव ‎रखते हुए प्रतिमा तक पहुँची और अनावरण ‎किया।

प्रतिमा के अनावरण के समय एक भावुक पल भी आया जब बलिदानी पति कन्हैयालाल की प्रतिमा को देखते ही वीरांगना सपना ‎उससे लिपटकर रो पड़ीं। ऐसे भावुक पल में उन्होंने अपने आँसू सँभालते हुए कहा, “ऐसा लग ‎रहा है कि शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने ‎मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।‎”

बता दें कि गुणावद के बलिदानी सपूत ‎कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को ‎सिक्किम में बलिदान हुए थे। वहीं उनके सम्मान में इस राष्ट्र शक्ति‎स्थल का निर्माण शहीद समरसता मिशन द्वारा 4 लाख के जनसहयोग से ‎किया गया है।

बलिदानी के पैतृक गाँव में प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव ने बताया, ‘मिशन विगत 16 साल से शहादत के सम्मान में बलिदानियों के लिए कार्य कर रहा है। इसका नेतृत्व देश के लिए जीने-मरने वाले परिवारों के हाथों में है। यह बलिदानियों के सपनों के समरस राष्ट्र निर्माण की चलने वाली सतत प्रक्रिया है।”

गौरतलब है कि इस मिशन के लिए शहीद ‎समरसता मिशन के लोगों ने ‘राष्ट्र शक्ति स्थल’ स्मारक का निर्माण ‘वन चेक‎ वन साइन फॉर शहीद’ अभियान चलाकर‎ वीरांगना सपना जाट के बैंक अकाउंट में ही‎ डिजिटल माध्यम से धनराशि इकठ्ठा कर किया। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -