Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजमहाकाल मंदिर में 'रग रग में तू समाने लगा' गाने पर महिला ने डांस...

महाकाल मंदिर में ‘रग रग में तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने डांस का बनाया वीडियो, पुजारी ने कहा- ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई

महिला का नाम मनीषा रोशन है। उसने महाकालेश्वर मंदिर में सलमान खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माए गए गाने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग अपने नए-नए वीडियो और तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं। इस दौरान वह कई बार लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुँचाने से गुरेज नहीं करते हैं। इसी बीच उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में एक महिला का साड़ी पहनकर फिल्मी गाने पर बनाया गया, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को हिंदू संगठन और मंदिर के पुजारी आपत्तिजनक बता रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह से डांस करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। महाकालेश्वर मंदिर के पंडित महेश पुजारी ने कहा, ”यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं और प्रशासन से माँग करते हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह के जो भी वीडियो वायरल होते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। यह आस्था का केंद्र है, यहाँ डांस नहीं चलेगा। जो लोग मंदिर में आकर इस तरह से वीडियो शूट करते हैं, उनके यहाँ आने पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन्हें दर्शन करने से भी रोका जाए।”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम मनीषा रोशन है। उसने महाकालेश्वर मंदिर में सलमान खान और प्रीति जिंटा पर फिल्माए गए गाने ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के खंभों के पास फिल्माया गया है। हालाँकि, वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद महिला ने माफी माँग ली है और इंस्टाग्राम से अपना वीडियो भी डिलीट कर दिया है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर में आरती साहू नाम की युवती ने चप्पल पहनकर मंदिर में फिल्मी गाने पर डांस किया था। विवाद बढ़ने के बाद आरती ने भी माफी माँग ली थी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर और भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं ने टिक टॉक और इंस्टाग्राम रील पर मंदिर में बनाए गए वीडियो अपलोड किए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -