महाराष्ट्र के मालेगाँव में घातक हथियार का जखीरा बरामद हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने परवेज आलम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। परवेज अजमेर से आ रही बस में हथियारों के साथ सफर कर रहा था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने अजमेर से मालेगाँव लाए जा रहे घातक हथियारों की खेप को शहर में प्रवेश करने से पहले ही बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक पवारवाडी पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर नाका लगाकर अजमेर से आ रही बस की तलाशी ली। इस दौरान बस से घातक हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर परवेज आलम (29साल) नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित परवेज के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परवेज मालेगाँव के रसूलपुरा का रहने वाला है।
Maharashtra | Pawarwadi Police has arrested a man namely Parvez Alam on a bus coming from Ajmer & seized a total of 31 weapons including 8 swords & 10 knives, in Malegaon. Value of seized weapons is Rs 17,400. Further investigation is underway: Aniket Bharti, ASP Malegaon (10.01) pic.twitter.com/MaAv7LttdG
— ANI (@ANI) January 12, 2023
पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने जानकारी दी है कि 10 जनवरी, 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पवारवाडी पुलिस ने यह कार्रवाई की। दरअसल, पवारवाडी थाने को सूचना मिली थी कि अजमेर से घातक हथियारों की खेप मालेगाँव पहुँचाई जा रही है। सूचना मिलते ही निरीक्षक सुधीर पाटिल ने अपनी टीम के साथ मुंबई-आगरा हाईवे पर नाकेबंदी कर दी। जैसे ही अजमेर से नासिक जा रही ट्रेवल बस मालदे शिवार पहुँची, पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रोक लिया। इस दौरान एक बैग से आठ तलवारें, आठ दस्ताने, दस बड़े चाकू समेत 31 तरह के धारदार हथियार मिले।
A huge cache of weapons was recovered by Maharashtra police from Malegoan. A person named Parvez Alam was also arrested by police.@Aruneel_S shares the latest development with @dekameghna pic.twitter.com/8cPUlMBNLy
— TIMES NOW (@TimesNow) January 12, 2023
हथियार जब्त कर पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों को मालेगाँव में किस स्थान पर पहुँचाया जा रहा था। जब्त किए गए हथियार लगभग 17,400 रुपए के बताए जा रहे हैं। टाइम्स नाउ के एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों जैसे नांदेड़, औरंगाबाद और जलगाँव से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।