मुंबई पुलिस पर गुरुवार (मई 14, 2020) को धारधार हथियार से हमले का मामला सामने आया। घटना मध्य मुंबई के एंटप हिल इलाके के नजदीक गरीब नवाज नगर में घटी। यहाँ विवाद की शुरुआत मास्क नियम का पालन कराने को लेकर हुई।
खबरों के अनुसार, मुंबई के गरीब नवाज नगर इलाके में दो गुट आपस में फेस मास्क पहनने को लेकर भिड़े हुए थे। पर, जैसे ही पुलिस व राज्य रिजर्व पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर बीच बचाव करना शुरू किया, तो एक ग्रुप ने पुलिस पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। पूरी घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Some personnel of police&State Reserve Police Force were attacked with sharp-edged weapons following a dispute between them & locals over not wearing face masks in Garib Nawaz Nagar are of Antop Hill y’day. 3 personnel were injured. Case registered: Mumbai Police PRO Pranay Ashok pic.twitter.com/YPIrMQdDzl
— ANI (@ANI) May 15, 2020
इस मामले पर मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी प्रणय अशोक ने बताया कि घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए है। दोनों पक्षों के बीच फेसमास्क को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी कड़ी में पुलिसबल पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे जाँच के आधार पर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि इस घटना से पहले कोरोना महामारी से बचाव हेतु नियमों का पालन कराने वाली पुलिस पर अलग-अलग राज्यों से हमले की कई घटना सामने आई हैं। पिछले महीने राजस्थान के टोंक के कसाई मोहल्ला में एक ऐसी ही घटना हुई थी।
उस समय कोरोना प्रभावित अल्पसंख्यक इलाकों में गश्त करने गई पुलिस पर लाठी-डंडे और तलवार से निशाना बनाया गया था। इस दौरान भी तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। हमला उस वक्त हुआ था, जब मेडिकल टीम कोरोना से जान गॅंवाने वाले एक शख्स के परिजनों को क्वारंटाइन करने पहुँची थी। इलाके के लोगों ने मेडिकल टीम को घेर लिया और पथराव किया था। इस घटना में डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Rajasthan: Three police personnel injured after they were attacked while patrolling in Tonk today. Vipin Sharma, Additional SP says, “police party was attacked in ‘Kasaai mohalla’. We have brought some people for interrogation, investigation underway”. #CoronaLockdown pic.twitter.com/qdGULRzr3N
— ANI (@ANI) April 17, 2020
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला हुआ था। इस वाकये में भी दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना में पुलिस पर वार सिर्फ़ इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने सड़क पर घूम रहे लोगों को घर जाने के लिए कह दिया था।