Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश-समाज'चलती ट्रेन में महिला का अंडरगारमेंट्स निकाल कर सूँघा, फिर छाती पर रख लिया':...

‘चलती ट्रेन में महिला का अंडरगारमेंट्स निकाल कर सूँघा, फिर छाती पर रख लिया’: महाराष्ट्र में NCB अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि NCB अधिकारी दिनेश चौहान पर आरोप है कि उन्होंने ट्रेन में महिला को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद उन्होंने महिला के बैग से उनके अंडरगार्मेंट्स निकाल लिए तथा उसे सूँघने के बाद अपने सीने पर रख लिया।

महाराष्ट्र में रेलवे पुलिस ने एनसीबी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इस अधिकारी पर एक महिला ने चलती ट्रेन में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिस ट्रेन में छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज हुआ है वह हैदराबाद-पुणे के बीच चलती है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित के खिलाफ आपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिनेश चव्हाण के रुप में हुई है। दिनेश चव्हाण एनसीबी में पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के अधिकारी हैं। आरोपित अधिकारी को परली रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परली रेलवे स्टेशन औरंगाबाद रेलवे यूनिट के तहत आता है।

औरगंबाद एसपी (जीआरपी), एम पाटिल ने बताया कि दिनेश चौहान पर आरोप है कि उन्होंने ट्रेन में महिला को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद उन्होंने महिला के बैग से उनके अंडरगार्मेंट्स निकाल लिए तथा उसे सूँघने के बाद अपने सीने पर रख लिया। 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (A) यौन प्रताड़ना और धारा 509 (किसी महिला की शील भंग करने की कोशिश करना) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जाँच की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक दिनेश चव्हाण हैदराबाद से पुणे की ओर लौट रहा था। वह हैदराबाद कोर्ट के एक मामले में जारी सुनवाई में शामिल होने गया था और पुणे लौट रहा था। जिस कंपार्टमेंट में वह यात्रा कर रहा था वहीं एक 25 साल की महिला भी यात्रा कर रही थी। महिला ने बताया कि एनसीबी के अधिकारी ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। महिला ने बताया कि वह एनसीबी अधिकारी की हरकतों से परेशान हो गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर कई यात्री पहुँच गए। तब जाकर मामला कंट्रोल में हुआ।

दिनेश की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी मुंबई में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपित एनसीबी में तैनात है, लेकिन पिछले आठ महीनों से चव्हाण मानसिक परेशानी से जूझ रहा है जिसके चलते वह ज्यादातर समय छुट्टी पर ही था। अधिकारी ने कहा कि चव्हाण एनसीबी की हालिया किसी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं था।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -