उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और अलीगढ़ की एक मस्जिद में नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग शुक्रवार (12 जून 2020) को नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए। दोनों मामले में यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आदेश को दरकिनार करते हुए नमाज के लिए इकट्ठा होना 12 लोगों पर भारी पड़ गया, पढ़े पूरी खबर https://t.co/4vJjgGuU6i
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) June 13, 2020
जानकारी के मुताबिक मैनपुरी के नगला कंवर स्थित एक मस्जिद में जुटे नमाजियों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही किसी कपड़े से मुॅंह ढक रखा था। वे सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज सिविल लाइन अमित सिंह ने सभी के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और ग्राम नगला मुले में कोरोना प्रभाव के चलते लागू नियमों को तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नमाजियों की पहचान इस्माइल इमरान, जहीर अहमद, मोहम्मद इस्माइल अंसारी, राशिद, मोहम्मद ओसामा अंसारी, नौशाद, मोहम्मद सादिक, बिलाल, एहतशाम, शमशुद्दीन, मोहम्मद हाफिज के रूप में की गई है।
वहीं अलीगढ़ जिले के अधौन गाँव स्थित मस्जिद में भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो नमाजियों ने उनके ऊपर पथराव कर दिया।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक जमशेर पुत्र कासिम अली ने बताया कि उसके घर के पास एक पुरानी मस्जिद है, जिसमें गाँव के लोग पाबंदी के बाद भी जबरन नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। कई बार इन लोगों से कहा गया कि अपने घरों में नमाज अदा करें पर यह लोग नहीं माने।
जमशेर के मुताबिक शुक्रवार को भी यह लोग एकजुट होकर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने आए थे। मना करने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर गली में पथराव करना शुरू कर दिया। सूचना पर पनैठी पुलिस मौके पर पहुँची और मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पनैठी पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज सुमित गोस्वामी ने बताया कि जमशेर और गुलजार के परिवारों के बीच दुकान से सामान लेने के रुपयों को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के चार लोग गुलजार, जमशेर,आरिफ नफासम अली के खिलाफ कार्रवाई की है।