Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'कुछ ऐसा करूँगा जन्नत में हूरें मिलेंगी': मंगलुरु में ब्लास्ट करने वाले मोहम्मद शरीक...

‘कुछ ऐसा करूँगा जन्नत में हूरें मिलेंगी’: मंगलुरु में ब्लास्ट करने वाले मोहम्मद शरीक ने 40 लड़कों को किया ट्रेंड, लड़कियों से कहता- हिंदुओं से बात मत करो

शरीक की मौसी ने बताया कि मौसी ने बातचीत में बताया कि फरवरी 2020 में जो शिमोगा की दीवारों पर लश्कर और ISIS के समर्थन में नारे लिखे गए थे उसमें शरीक और उसके साथियों का हाथ था।

कर्नाटक के मंगलुरु में हुए कुकर ब्लास्ट की जाँच NIA के हाथों में है। पड़ताल में पता चला है कि आरोपित मोहम्मद शरीक एक ओर मंगलुरु में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। वहीं दूसरी ओर वो ISIS की मदद से देश में खलीफा का शासन लाने के प्रयास कर रहा था। उसने अपने जैसे 40 लोगों को ट्रेंड किया था।

जानकारी के मुताबिक, वह शिमोगा जिले के तिर्थाली कस्बे के शोपूगुड्डे का रहने वाला है। शोपूगुड्डे एक छोटा सा गाँव है। लेकिन मात्र 100 मीटर के दायरे में यहाँ 5 संदिग्ध आतंकियों का घर है। इन आतंकियों के नाम मोहम्मद शरीक, अब्दुल मतीन है, माज मुनीर, सैयद यासीन और अराफात अली है। शरीक के पकड़े जाने के बाद इस इलाके में तनाव का माहौल है।

घर की लड़कियों को टोंकता, दीवारों पर ISIS के नारे लिखता

दैनिक भास्कर में प्रकाशित आशीष राय की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीक के बारे में जानकारी जुटाने वह शोपूगुड्डे तक पहुँचे। यहाँ उन्हें शरीक की मौसी मिलीं। मौसी ने बातचीत में बताया कि कैसे शरीक हमेशा घर की औरतों पर रोकटोक करता था। उन्हें हिंदुओं से बातें नहीं करने देता था। उन्होंने जानकारी दी कि फरवरी 2020 में जो शिवमोगा की दीवारों पर लश्कर और ISIS के समर्थन में नारे लिखे गए थे उसमें शरीक और उसके साथियों का हाथ था। उस समय उसके अब्बा ने उसे जमानत पर बाहर कराया था और उसे बेंगलुरु और उडुपी भेजा गया था।

शरीक की मौसी कहती हैं कि वहाँ से लौटने के बाद नमाज, इबादत और अल्लाह की बातें करता था। पहले दाढ़ी छोटी थी पर उसने वो भी बढ़ानी शुरू कर दी थी। उसे जब शादी के लिए कहा जाता तो वह हमेशा कहता, “मेरा तो सब कुछ अल्लाह है। कुछ ऐसा करूँगा कि जन्नत में 72 हूरें मिलेंगी, वही मेरी असली दुनिया है।” 

वह घर की लड़कियों को मेकअप करने, टीवी देखने, गाने सुनने, हिंदुओं से बात नहीं करने को कहना था। उसने बहनों का स्कूल तक छुड़वा दिया था। शरीक की मौसी कहती हैं, “हमें लगता था दीन में ज्यादा है। ये सब कर देगा ये नहीं पता था। हमें तो समाज में सबके साथ रहना है, इसने ऐसा कर दिया है कि हम किसी को मुँह दिखाने लायक भी नहीं रहे। इस्लाम में किसी की जान लेने की बात कहीं नहीं है, ये गुनाह है। किसी-किसी का सुनकर उसने ये सब किया है।”

शरीक के परिजन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मानते हैं कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसकी जान बचाई है, वरना उसकी हरकत देख उसे मारा भी जा सकता था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शरीक ISIS के आतंकी अब्दुल मतीन के संपर्क में काफी समय से था। मगर दोनों साथ में क्या करते थे ये किसी को नहीं पता था।

हिंदू का आधार कार्ड चुराया, जाकिर नाइक की वीडियो देखी

शरीक ने आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए एक हिंदू नाम प्रेम राज हटगी का आधार कार्ड भी चुराया था। उसने कुकर में इतना विस्फोटक भरा था कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उससे पूरी बस उड़ाई जा सकती थी। कथिततौर पर उसके ठिकानों की छानबीन में हिंदू मंदिर और चिल्ड्रन फेस्टिवल के नक्शे बरामद हुए हैं। वहीं मोबाइल में जाकिर नाइक की वीडियो मिली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -