पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana court blast) परिसर में गुरुवार (23 दिसंबर 2021) को दोपहर धमाके की घटना हुई है। इस घटना में दो लोगों की मौत और 4 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि इसकी वजह से आसपास सबकुछ तबाह हो गया और केवल धुएँ का गुबार उठता दिखा। इसके अलावा घबराए लोग इधर-उधर भागते दिखे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्लास्ट लुधियाना जिला सेशन कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ। वारदात करीब 12:22 पर सेकेंड फ्लोर पर बने वॉशरूम में हुई। धमाके के कारण वॉशरूम की दीवार ढह गई और खिड़कियों के काँच भी टूटकर बिखर गए। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। पुलिस फोर्स ने पूरे फ्लोर को खाली करवा दिया है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस एक-एक चीज की जाँच में जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह एक बम ब्लास्ट था या फिर सिलेंडर फटा है। इसके अलावा यह भी जाँच की जा रही है कि कहीं और बम तो नहीं प्लांट किए गए।
Ludhiana Court Complex blast : Blast took place in a washroom and left one dead and another person injured.
— Nitesh Kumar (@niteshgoe) December 23, 2021
इसके साथ ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट में अधिक भीड़ नहीं थी।
रेप पीड़िता के वकील ने कहा हत्या की साजिश
इस मामले में एक दुष्कर्म पीड़िता के वकील हरीष राय ढांडा का आरोप है कि यह ब्लास्ट उनकी हत्या के लिए की गई साजिश का हिस्सा है। उनका कहना है कि गुरुवार को पेशी होने के चलते वो थोड़े लेट हो गए थे। इसी कारण से तेज कदमों के साथ वो अदालत की ओर जा रहे थे। वो बताते हैं कि दूसरी मंजिल पर वो अभी कुछ ही दूरी पर पहुँचे थे कि जोरदार धमाका हुआ। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि वो इस घटना में बाल-बाल बच गए।