उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सरकारी स्कूल में मदरसे वाली पढ़ाई कराए जाने का मामला सामने आया है। इस स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते को भी बाँस-बल्ली लगा कर रोक दिया गया था। इस मामले में एक मौलाना सहित कुल 3 लोगों को नामजद किया गया है। शुक्रवार (24 अगस्त, 2024) को पुलिस ने केस दर्ज कर के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम मौलाना जहीरुद्दीन, जमशेर और साबिर हुसैन हैं। स्कूल के सहायक अध्यापक अमीन अहमद अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सोनभद्र के थाना क्षेत्र कोन की है। यहाँ के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) मेंबर सोमारू पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत बरवाखाड़ इलाके में बने प्राथमिक विद्यालय में पिछले 15 दिनों से छुट्टी है। आरोप है कि इस छुट्टी में बंद पड़े स्कूल की चाबी प्रिंसिपल ने मौलाना जहीरुद्दीन को दे दी। जमीरुद्दीन इस स्कूल में मदरसे की तर्ज़ पर मुस्लिम बच्चों को उर्दू सहित अन्य इस्लामी किताबें पढ़ाने लगा और दीनी तालीम देना शुरू कर दिया।
सोनभद्र में प्राइमरी स्कूल बनी मदरसा… प्रिंसिपल पर लगे आरोप, जबरन हो रही मदरसे की पढ़ाई।#Sonbhadra #Madarsa #School pic.twitter.com/z8wCUWYoPe
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 24, 2024
बताया जा रहा है कि जब इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों हुई तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। इस स्कूल के सहायक अध्यापक अमीन अंसारी हैं जिन पर आरोप है कि उन्होंने यहाँ की चाबी मौलाना को दे दी थी। सोमारू पटेल ने अमीन अंसारी को ऐसा करने से रोका तो आसपास के कुछ मुस्लिमों ने बाँस और बल्ली लगा कर स्कूल का रास्ता ही रोक दिया। आरोप है कि रास्ता रोकने वालों ने कहा कि अगर मदरसा नहीं चला तो परिषदीय स्कूल भी नहीं चलने दिया जाएगा। शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को जब बच्चे स्कूल पहुँचे तो उन्हें रास्ता बंद मिला। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
दिनांक-23.08.2024 को जनपद सोनभद्र के थाना कोन अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रगरम का मार्ग अवरुद्ध करने व विद्यालय में उर्दू पढ़ाने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय की बाइट-@Uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/n7GYjF9oFx
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) August 24, 2024
मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के सदस्य भी स्कूल पहुँचने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने रास्ते में लगाए गए अवरोध को हटवाया और फिर तहरीर ले कर जाँच शुरू कर दी। स्कूल में मदरसा चला रहे मौलाना जहीरुद्दीन के साथ रास्ते को रोकने के आरोप में साबिर हुसैन और जमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 285 और 121 (1) के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपित सहायक अध्यापक अमीन अहमद अंसारी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस और शिक्षा विभाग इस मामले की जाँच करवा रहा है।