उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट की। आरोपित की पहचान महबूब, निवासी दरजियान के रूप में हुई है। छात्रा के चिल्लाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महबूब धमकी देकर फरार हो चुका था।
छात्रा को रोककर की छेड़छाड़ और मारपीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा स्थानीय स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती है। शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर लौट रही थी, जब महबूब ने उसे रास्ते में रोक लिया। छात्रा ने विरोध किया तो उसने बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जिसके बाद महबूब वहाँ से भाग गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें महबूब को छात्रा के साथ मारपीट करते देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। छात्रा के पिता ने किठौर थाने में महबूब के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। रात करीब 10 बजे पुलिस ने कस्बे के बाहर महबूब को घेर लिया।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब महबूब को मेडिकल जाँच के लिए ले जा रही थी, तो उसने एक हेड कांस्टेबल की सरकारी पिस्टल छीन ली और फरार होने की कोशिश की। वह मोटरसाइकिल से कूदकर नहर पटरी की झाड़ियों में छिप गया। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और टॉर्च की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान महबूब ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित महबूब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शनिवार (14 दिसंबर 2024) को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस घटना के बाद छात्रा बुरी तरह सहमी हुई है और उसने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है। उसने बताया कि महबूब पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और बीच-बीच में रोकने की कोशिश करता था। उसने यह भी बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि महबूब इतनी हद तक जा सकता है।
#Meerutpolice थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत एक लड़की से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाते समय अभियुक्त द्वारा पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर भागने वाला पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार । #UPPolice #crackdownmeerutpolice pic.twitter.com/cCQsU5tGI8
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) December 14, 2024
घटना के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महबूब ने किस तरह छात्रा को रोककर उसे सरेआम पीटा। लोगों का मानना है कि पुलिस को इस तरह के मामलों में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में डर का माहौल बने।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की और महबूब को गिरफ्तार कर लिया। आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।”
पुलिस ने बताया कि महबूब को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी पर छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और पुलिस पर फायरिंग जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि आगे जाँच के आधार पर अन्य धाराओं को जोड़ा जा सकता है।