मिजोरम से मैतेई समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं। उनकी दुकानों का बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसा हुआ है मिजोरम के विद्रोही संगठन मिज़ो नेशनल फ्रंट की एक शाखा पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (PAMRA) से मिली धमकी के बाद। इसके बाद राज्य पुलिस ने मैतेई समुदाय के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है।
पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (PAMRA) ने शुक्रवार (21 जुलाई 2023) को एक बयान जारी करके मिज़ोरम में रह रहे मैतेई समुदाय के लोगों को धमकाया है। धमकी में मैतेई समुदाय से कहा गया, “अपनी सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके मिजोरम छोड़ कर चले जाओ।”
मिजोरम सरकार ने हालाँकि इस धमकी को सलाह बताया है। इसके साथ ही मैतेई समुदाय के निवासियों से राज्य न छोड़ने की अपील की गई है। मिजोरम सरकार भले ही इस धमकी को सलाह बता रही लेकिन मणिपुर की सरकार पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर प्रभावित मैतेई समुदाय के लोगों को एयरलिफ्ट करने का भरोसा दिया है।
मिजोरम की पुलिस ने इस धमकी के बाद चौकसी बढ़ा दी है। उत्तरी क्षेत्र के DIG ने मैतेई लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस के तमाम प्रयासों और भरोसा देने के बावजूद मैतेई लोगों ने मिजोरम छोड़ना शुरू कर दिया है।
एक अनुमान के मुताबिक अकेले मिजोरम की राजधानी आइज़ोल में सरकारी कर्मचारी, छात्र और मजदूर मिला कर लगभग 2000 मैतेई रहते हैं। इसमें पुरुष और महिलाएँ दोनों शामिल हैं। शनिवार (22 जुलाई) तक इसमें से कई लोग मणिपुर चले गए। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस धमकी के बाद मिजोरम में मैतेई लोगों की दुकानों का भी बहिष्कार किया गया है।
🚨#Mizoram #MeiteiExodus update: PAMRA issues clarification after the damage is already done.🚨
— ThemReview (@ThemReview1) July 22, 2023
After issuing a quite diplomatic warning by former #Mizo #militants that #Meitei in Mizoram should leave or else anything happens to them should be their own responsibility, it is now… https://t.co/FTJoLahI0R pic.twitter.com/2qO9gHa3U6
मैतेई समुदाय को जो धमकी दी गई है, जिसके कारण लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए, उसे मिजोरम का गृह विभाग धमकी नहीं बल्कि सद्भावना में भेजा गया संदेश बता रहा। मैतेई लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए मिज़ोरम के गृह आयुक्त एच लालेंगमाविया ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मिज़ो नेशनल फ्रंट की एक शाखा पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (PAMRA) से बात की है, जो अपने बयान का गलत अर्थ निकाले जाने की सफाई दे रहा है।
मिज़ोरम के गृह आयुक्त ने यह भी बताया कि PAMRA अपने इस बयान को वापस भी लेगा। मिज़ोरम सरकार ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और ऑल मिजोरम-मणिपुर एसोशिएशन के लोगों की मीटिंग बुला कर मैतेई लोगों से राज्य न छोड़ने की अपील की है।
मणिपुर सरकार हालाँकि हालात पर नजर रखे हुए है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सपम रंजन सिंह के मुताबिक शुरुआत में तनाव बढ़ा था लेकिन मिज़ोरम सरकार के प्रयासों से वह कम हुआ है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ा तो मणिपुर के लोगों को वहाँ से लाने के लिए विमान उपलब्ध करवाए जाएँगे।