Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग को फँसा कर रेप करता रहा सोहेल, समय से पहले डिलीवरी के कारण...

नाबालिग को फँसा कर रेप करता रहा सोहेल, समय से पहले डिलीवरी के कारण हुआ खुलासा: पॉक्सो और ‘लव जिहाद’ के तहत मामला दर्ज

पूछताछ में बता चला कि किशोरी साजन नगर इलाके की रहने वाली है, जबकि सोहेल खान (21) आजाद नगर का रहने वाला है। वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर दोस्ती की थी। उसके बाद शादी का झाँसा देकर पिछले साल उससे कई बार दुष्कर्म किया।

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। आरोपित सोहेल खान (Sohail Khan) ने किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने लव जिहाद, पॉक्सो एक्ट, रेप और अहरण के तहत मामला दर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र (Sanyogita Ganj Police Staton) की है। यहाँ के पीसी सेठी अस्पताल में 17 फरवरी को एक लड़की को डिलीवरी के भर्ती कराया गया। जब अस्पताल के कर्मियों ने लड़की से आधार कार्ड माँगा तो उस पर उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। इसके बाद अस्पातल के कर्मियों ने चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना दी।

बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने अस्पताल पहुँचकर लड़की से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आई। इसके बाद समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने पुलिस को सूचित किया। पोरवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सोहैल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। समिति ने युवती की काउंसलिंग भी की।

पूछताछ में बता चला कि किशोरी साजन नगर इलाके की रहने वाली है, जबकि सोहेल खान (21) आजाद नगर का रहने वाला है। वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर दोस्ती की थी। उसके बाद शादी का झाँसा देकर पिछले साल उससे कई बार दुष्कर्म किया।

लगातार दुष्कर्म के कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसने प्री-मैच्योरी डिलीवरी हुई और एक लड़की को जन्म दिया। नाबालिग ने बताया कि उसने आरोपित सोहेल ने उससे विवाह कर लिया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। नाबालिग और उसकी बच्ची अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस ने बताया कि सोहेल के खिलाफ भारतीय दंड विधान, पास्को और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वत्रंतता अधिनियम सहित कुल 12 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अब किशोरी के माता-पिता के भी बयान लिए जाएँगे। आरोपित अभी एक अन्य मामले में जेल में है। पुलिस अब इस मामले में भी उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -