उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रिहान नाम के एक मुस्लिम युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू लड़कियों को फँसाने का मामला सामने आया है। रिहान लड़कियों को यूट्यूब पर फेमस करने का लालच दिया करता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार (20 मई 2024) को आरोपित एक नाबालिग हिन्दू लड़की को लेकर फरार हो गया।
इसके बाद पीड़िता के पिता ने हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ मुलाकात की और थाने जाकर FIR दर्ज करवाई है। ऑपइंडिया के मौजूद FIR की कॉपी के अनुसार, शिकायत में रिहान के कुछ अन्य साथियों को भी साजिश में शामिल बताया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का दबाव बनते ही आरोपित पीड़िता को मेरठ में छोड़ कर फरार हो गया।
यह मामला मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र का है। यहाँ 20 मई 2024 (सोमवार) को पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि सोमवार को ही दोपहर लगभग 2 बजे उनकी 13 वर्षीया बेटी दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी। रास्ते में उसे मेरठ के ही तारापुरी इलाके का रहने वाला रिहान मिला और बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर अपने साथ कहीं ले गया।
पीड़ित परिवार ने इस साजिश में 3 अन्य लोगों को भी शामिल बताया है। ये सभी रिहान के साथी हैं। शिकायतकर्ता ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने रिहान और उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने IPC की धारा 363 के तहत FIR दर्ज करके रिहान और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
ऑपइंडिया से बातचीत में पीड़िता के मामा ने बताया कि पुलिस के दबाव के बाद बुधवार (21 मई 2024) को रिहान लड़की को मेरठ मेडिकल कॉलेज के पास छोड़कर चला गया। पीड़िता के मामा ने यह भी बताया कि रिहान उनकी भांजी को लेकर मेरठ में ही कहीं छिपाकर रखा था। उन्होंने कहा कि रिहान ने परिजनों को फोन करके उसके दोस्तों पर कार्रवाई नहीं करने की हिदायत दी है।
Meerut, UP: YouTuber Mohd Zeeshan befriended a 15-year-old Hindu girl, who has now eloped with him.
— Treeni (@TheTreeni) May 22, 2024
Police investigations revealed that he was in contact with several Hindu girls and promised them stardom on YouTube.
The girl's father works as a painter, and local BJP… pic.twitter.com/gNKx9GZqPH
पीड़िता के मामा ने बताया कि रिहान के अब्बा एक आरा मशीन पर लकड़ी चीरने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि रिहान कोई काम नहीं करता है। वह दिन भर हिन्दू लड़कियों को टारगेट करता रहता है। पीड़िता अपनी रिश्तेदारी में मेरठ के तारापुरी इलाके में जाया करती थी। यहीं पर उसकी जान-पहचान रिहान से हुई थी। कुछ ही दिनों में रिहान ने पीडिता को अपने प्रेम के जाल में फँसा लिया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रिहान का नाम जीशान बताया जा रहा है। इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जीशान हिन्दू लड़कियों को निशाना बनाकर उन्हें अपने प्यार के जाल में फँसाता है। इन लड़कियों को वह यूट्यूब पर फेमस कर देने का लालच दिया करता था। अभी कई हिन्दू लड़कियों उसके चंगुल में फँसी हुई हैं। जीशान उर्फ़ रिहान की कई लड़कियों के साथ तस्वीरें और वीडियो भी मौजूद हैं।
रिहान जिस किराए के मकान में कमरा लेकर रहा था, वहाँ से वो भाग चुका है। जिस पीड़िता को आरोपित लेकर फरार हुआ था, उसके साथ भी रिहान की एक वीडियो है। यह वीडियो उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी माह 7 मई को अपलोड की थी। हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।