Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमंदिर वाले सब कहाँ गए? एक भी भंडारा नहीं... सुधर जाओ पंडित: किसान आंदोलन...

मंदिर वाले सब कहाँ गए? एक भी भंडारा नहीं… सुधर जाओ पंडित: किसान आंदोलन में हिंदू-घृणा, वीडियो वायरल

“देखो सुधर जाओ पंडित, बहुत चढ़ावा है... एकाध भंडारा लगवा दो। सब हरिद्वार जा रहे हैं, मथुरा जा रहे हैं, एक भी पंडित यहाँ नहीं आ रहा। इलाज इनका सबका होगा। इनकी सबकी लिस्ट बनेगी। जरा सिख समुदाय से ही सीख लो।”

कृषि कानून के ख़िलाफ़ दिल्ली में चल रहे ‘किसान’ आंदोलन में अब खुलेआम मंदिरों का मखौल उड़ाया जा रहा है। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में कथित तौर पर किसान नेता राकेश टिकैत अन्य प्रदर्शनकारियों को माइक लेकर संबोधित कर रहे हैं और मंदिर व पंडितों की मंशा पर सिर्फ़ इसलिए सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि प्रदर्शन स्थल पर उनके लिए भंडारा नहीं करवाया गया।

इस वीडिया में किसान नेता को कहते सुना जा सकता है कि मंदिर वालों को रोज पूजा जा रहा है, लेकिन वो लोग एक भी दिन भंडारा लगाते नहीं नजर आए। ये लोग कहाँ हैं? इनसे भी हिसाब-किताब ले लो। इनका अता-पता ले लो। हमारी माँ-बहनें इन्हें जा-जा कर दूध दे रही हैं। ये लोग बदले में एक कप चाय भी नहीं पिला रहे हैं। इन सब लोगों को भी पता चलेगा।

वीडियो में व्यक्ति कहता है कि गाय का बच्चा हो या भैंस का, सबसे पहला दूध पंडित के यहाँ जाता है। लेकिन इनमें से एक भी (प्रदर्शन स्थल) पर कुछ नहीं भिजवा रहे। इनसे बढ़िया तो गुरुद्वारा ही है।

आगे पंडितों पर हमला बोलते हुए कहा जाता है, “देखो सुधर जाओ। पंडित भी सुधर जाओ, जो मंदिर में बैठे हैं। इन पर बहुत चढ़ावा है… इनसे हिसाब-किताब तो ले लो भाई। यहाँ एकाध भंडारा लगवा दो। हम कोई कृष्ण जी के ख़िलाफ़ थोड़ी हैं, लेकिन तुम भंडारा तो लगवाओ। सब हरिद्वार जा रहे हैं, मथुरा जा रहे हैं, एक भी पंडित यहाँ नहीं आ रहा। इलाज इनका सबका होगा। इनकी सबकी लिस्ट बनेगी।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लिबरल गिरोह के लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी इस पर लिखते हैं, “मंदिर वाले सब कहाँ चले गए? एक भी भंडारा नहीं? ज़रा सिख समुदाय से ही सीख लो। … जो बोले सो निहाल …”

वहीं मनीष सिंह लिखते हैं, “सौ आने सच बोल रहे हैं टिकैत जी, सच में हम हिंदुओं को सिख भाइयों के प्यार से बिना भेदभाव के चलने वाले भंडारे से सीखने की जरूरत है। साथ ही किसानों को भी उनकी बात पर हँस कर उसको हँसी में नहीं उड़ाना चाहिए, वो व्यंगात्मक लहजे में बोल रहे हैं लेकिन उसको गम्भीरता से सुनने की जरूरत है।”

इसके अलावा यह भी गौरतलब हो कि आज के दिन सोशल मीडिया पर मनुस्मृति दहन दिवस को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाया जा रहा है। इस ट्रेंड को जोड़ करके लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं, “देश का किसान अपनी सही जगह पर है, इन्हें अडानी-अंबानी के चमचे, दलाल दोगले बीजेपी के नेता और मंत्री, मंदिरों में बैठे हुए फ्री का खाने वाले पंडे-पुरोहित, आरएसएस के फर्जी देशभक्त और खुद प्रधानमंत्री फेकू नाथ जी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।
- विज्ञापन -