कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारें अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करने में लगी हुई हैं। ज्यादातर राज्यों ने जहाँ खुद को लॉकडाउन कर लिया है वहीं देश के 75 जिलों को भी इस महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे हालात में देश में आवश्यक सुविधाओं तथा सेवाओं की आपूर्ति करने वाले बिना डरे बिना हिचके अपनी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद हैं। इन लोगों में वो मीडियाकर्मी भी शामिल हैं जो कोरोना से निपटने के लिए जारी किए जा रहे सरकारी पहलों और निर्देशों को आम लोगों तक पहुँचा रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आज मीडिया से बातचीत के दौरान मीडिया का आभार जताया। उन्होंने इस कठिन समय में मीडिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे राष्ट्रसेवा कहा और आभार जताया। मोदी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, “आप लोगों ने बहुत बहादुरी और दिलेरी से काम किया है। सही मायने में यही राष्ट्र सेवा है।”
One thing I specially requested all media houses to do is to keep reiterating the importance of social distancing and being indoors. I urge them to keep stating – Stay Home: PM Narendra Modi (file pic) #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/qMz81I6bEj
— ANI (@ANI) March 23, 2020
इस दौरान कोरोना से लड़ने में सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता बतलाते हुए उन्होंने कहा, “हमारे लिए आगे अभी बड़ी जंग है। इसके लिए सोशल डिस्टैसिंग काफी अहम है। आप जानते हैं कि कैसे बातचीत करनी है। लोगों से घर पर रहने के संदेश को तेजी से फैलाएँ। जापान और दक्षिण करिया ने अनुशासन अपनाकर इस पर कुछ हद वतक कंट्रोल किया है।” पीएम मोदी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भय और निराशा का कोई स्थान नहीं हैं, हमारे हौसले बुलंद रहने चाहिए।
पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे लोगों को याद करते हुए कहा, “हमें मेडिकल या स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाना होगा। वे बिना किसी स्वार्थ के अपनी जिंदगी खतरे में डालकर लोगों के लिए काम कर रहे हैं।” याद रहे कि भारत में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 450 पार कर चुकी है जिसमें से 9 की मौत हो चुकी है।