उत्तर प्रदेश के बरेली से कुछ दिन पहले इंसानियत को शर्मसार करने वाला धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया था। जहाँ एक हिंदू महिला ने थाने पहुँचकर मोहम्मद अजहर नाम के शख्स पर आरोप लगाया था कि उसने पहले खुद को हिंदू बताकर महिला को प्रेम जाल में फँसाया, उससे शारीरिक संबंध बनाया, अपने दोस्त जीशान की मदद से उसका अश्लील mms बनवाया, फिर उसका धर्मपरिवर्तन करवाके उससे निकाह किया और बाद में उसे अपने दोस्तों के साथ सोने पर मजबूर करने लगा।
“…..अजहर ने जो उसका अश्लील एमएमएस बनाया था वो उसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता था और उसे दूसरे दोस्तों के पास सोने के लिए भेजता था। जब कभी महिला ऐसा करने से मना करती तो वो उसकी पिटाई कर देता था।”https://t.co/A5SsPoRqY9
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) September 11, 2019
हालाँकि, पुलिस ने उस समय (शनिवार को) महिला की इस शिकायत पर मामले को दर्ज कर लिया था और अजहर समेत 4 लोगों के ख़िलाफ़ जाँच शुरू कर दी थी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित अब महिला पर समझौता करने का न केवल दबाव बना रहा है बल्कि ऐसा न करने पर उस पर तेजाब डालने की भी धमकी दे रहा है। जिसके चलते महिला ने परेशान होकर फिर से पुलिस में शिकायत की हैं और डीआईजी ने बारादरी पुलिस को जाँच के आदेश दिए हैं।
खबरों की मानें तो अजहर के ख़िलाफ़ शनिवार को मामला दर्ज होने के बाद से ही वो पीड़िता को धमका रहा हैं। उसे मुँह खोलने पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा हैं। जिससे महिला काफ़ी परेशान हो गई है और सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुँची है।
इस मामले के संबंध में बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगा रहे हैं कि वो खुद इस मामले का संज्ञान लें और पीड़िता को न्याय दिलवाएँ। ताकि ऐसे कुकर्म को अंजाम देने वालों के लिए एक उदहारण स्थापित हो सके।
And now the accused are threatening girl with acid.
— Arihant (@haryannvi) September 11, 2019
Dear @myogiadityanath please personally look into the matter and ensure that justice is done and an example is made out of these monsters.https://t.co/EZqhYHCLSe
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने ये मामला धारा 323, 506 और 376 डी के तहत दर्ज कर लिया था। साथ ही कहा था कि इस मामले की विभिन्न एंगल से जाँच की जा रही हैं। जाँच पूरी होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।